22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम की समितियां अटकी खींचतान में इसी सप्ताह होनी थी घोषणा

नगर निगम की समितियां अटकी खींचतान में इसी सप्ताह होनी थी घोषणा

2 min read
Google source verification
mayor oppose

mayor visit

जयपुर।


नगर निगम की समितियों के नाम तय होने के बाद भी घोषणा टल गई। अब नए प्रदेशाध्यक्ष की सहमति के बाद ही समितियों के अध्यक्षों की घोषणा होगी। इसमें अब फिर से करीब 15 दिन का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अब मई माह में ही समितियां सकती है। इसी बीच पार्षदों में समितियां नहीं बनने से नाराजगी भी बढ़ रही है और निगम में अधिकारियों की मनमानी के आरोप लगा रहे हैं

नगर निगम में निर्मल नाहटा से त्यागपत्र लेने के बाद अशोक लाहोटी को महापौर बनाया था और महापौर लाहोटी के बनने के साथ ही दिसंबर 2016 में समितियों के अध्यक्षों से त्यागपत्र ले लिए थे तब से निगम की संचालन समितिया के गठन की कवायद चल रही है। करीब 16 महीने बीतने के बाद बीते दिनों समितियों के नाम तय करने के बाद राज्य सरकार को सूची भेजी गई थी ताकि उसकी घोषणा हो सके लेकिन इसी बीच प्रदेशाध्यक्ष बदल जाने से पूरी कवायद को रोक दिया गया है।

खींचतान ने अटकाया

निगम में कुल संचालन समितिया 21 काम कर रही थी लेकिन जयपुर शहर के विधायक,सांसद के हस्तक्षेप की वजह से समितियों की संख्या 25 रहने की संभावना है। समितियों में सभी विधानसभा क्षेत्र से दो दो नाम तय किए गए हैं। इसी के साथ कुछ नाम संगठन की ओर से दिए गए थे।

नए सिरे से मंथन
नए प्रदेशाध्यक्ष आने के बाद जयपुर निगम की समितियों में तय किए नाम रखे जाएगे और सहमति के बाद ही उनको राज्य सरकार को भेजा जाएगा उसी के बाद समितियों की घोषणा होगी।

समितियां नहीं होने से निगम का काम प्रभावित हो रहा है इसी के साथ निगम में अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार चरम पर है। आम लोग परेशान हो रहे हैं और जो सिस्टम जानता है उसका काम हो रहा है बाकि निगम में सुबह से शाम तक चक्कर लगाकर लौट जाते हैं।
पार्षद मानपंडित