13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में फुटपाथ पर प्यार… तकरार और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पति और दो प्रेमी भिड़े… पति की प्रेमिका भी…

सूचना के बाद डीसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुूंचे और कार्रवाई शुरु की।

2 min read
Google source verification
Villager murder

Murder Demo pic

जयपुर
राजधानी जयपुर में बीती रात एक महिला और उसके पुरुष मित्र को बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस मारपीट की घटना के बाद पुरुष की मौत हो गई और महिला को गंभीर घायल हालात में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आज सवेरे दोनो मुहाना थाना इलाके में अचेत मिले थे और उसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सूचना के बाद डीसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुूंचे और कार्रवाई शुरु की। मृतक का नाम मोहन उर्फ मोनू बताया जा रहा है।

शराब पार्टी के बाद हुआ विवाद और फिर कर दी पीट पीट कर हत्या
पुलिस ने बताया कि मुहाना मडी परिसर स्थित भैरूजी के मंदिर में पुजारी मदन मोहन ने आज सवेरे इस घटना की जानकारी दी थी। पुजारी ने पुलिस को बताया कि पास ही स्थित चाय की थड़ी के नजदीक एक औरत और एक आदमी अचेत पडे हैं और दोनों के शरीर से खून रिस रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि बसंती नाम की युवती ओर मोहन नाम का युवक अचेत पडा है। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि मोहन की मौत हो चुकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बातया कि खानाबदोष परिवार से ताल्लुक रखने वाली बसंती अपने पति कन्हैयालाल और दो साल की बेटी के साथ फुटपाथ पर रह रही थी। उसका एक प्रेमी मुकेश और दूसरा प्रेमी मोहन कुमार था। वहीं बसंती के पति कन्हैया लाल भी अपनी प्रेमिका कमली के साथ था।

सभी लोग बीती रात बैठकर शराब पीे रहे थे इसी दौरान विवाद हो गया और गंभीर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और कुछ लोग फरार हो गए हैं उनकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दो साल की बच्ची की हालात रो रोकर बुरी है। उसकी मां गंभीर घायल है। बच्ची को चाइल्ढड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग