
Crime news
जयपुर.राजधानी में हत्या की एक और वारदात से दहशत फैल गई। विश्वकर्मा थाना इलाके मंे आज सवेरे एक युवक की हत्या कर दी गई। उसके बारे मंे जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पता चला कि गला रेंतकर हत्या कर दी गई है। मौके से पुलिस को खून के निशान और लाश बरामद हुई है। फोरेसिंक की टीम के साथ ही खोजी श्वान दल को भी मौके पर बुलाया गया और उसके बाद कार्रवाई शुरु की गई।
थानाधिकारी विश्वकर्मा ने बताया कि रोड नंबर छह पर एक प्लाॅट में एक कमरा बना हुआ है। वहां से शव बरामद हुआ है। मृतक का नाम जय नारायण है और वह अपने कुछ साथियों के साथ यहां रहता था। लगभग सभी लोग सामान लोड और अनलोड़ का काम करते हैं। उसके साथ रहने वालों के बारे में पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गला रेंतकर जयनारायण की हत्या की गई है।
लूटपाट और अन्य पहलुओं पर फिलहाल जांच की जा रही है। हत्या का मोटिव भी अभी तक सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले कल यानि गुरुवार सवेरे गलता गेट में एक युवक की लाश पेड से लटकी मिली थी। उसके परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
Updated on:
26 Nov 2021 12:53 pm
Published on:
26 Nov 2021 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
