6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज का कहकर निकला आईटीआई का छात्र…फिर हुआ कांड और हाईवे पर लग गया जाम

रायसर थाना क्षेत्र के ताला गांव के समीप स्थित जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान कालूराम खोरवाल (24) पुत्र राजेन्द्र खोरवाल के रूप में हुई।

3 min read
Google source verification
highway.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/गठवाड़ी/ताला गांव. रायसर थाना क्षेत्र के ताला गांव के समीप स्थित जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान कालूराम खोरवाल (24) पुत्र राजेन्द्र खोरवाल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार ताला गांव से दंताला मीणा की ओर जा रहे रास्ते के बीच जंगल में मंगलवार सुबह पैट्रोलिंग पर जा रहे अचरोल रेंज के वनकर्मी अर्जुनलाल पोषवाल को एक पेड़ के नीचे युवक का शव दिखाई दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर रायसर थाना प्रभारी राममिलन मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व जानकारी लेकर मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को लेकर पुलिस निम्स अस्पताल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान कुछ ही दूरी पर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कार को बीच रास्ते रोक लिया व धरने पर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ के पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा, भाजपा नेता महेन्द्रपाल मीणा, गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर वारदात के खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। मामला तूल पकड़ता देख मौके पर जमवारामगढ़ सीओ शिवकुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचे व समझाइश का प्रयास किया।

घटना की सूचना के बाद देरी से मौके पर आए जमवारामगढ़ एसडीएम चिमनलाल मीणा को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। धरनास्थल पर एसडीएम के खिलाफ नारे लगाए। मामला बढ़ता देख मौके पर आंधी थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा के अलावा अन्य थानों से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। बाद में करीब 6 घंटे बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर परिजन माने।
यह भी पढ़ें : लकड़ी से मार-मारकर फोड़ी आंख, दोस्त ने सिर फाड़ कर दी दर्दनाक मौत

एफएसएल व डॉग स्क्वायड ने जुटाए साक्ष्य
परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर मौके पर पहुंचे एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के पास से मिले एक बैग को भी जब्त किया है।

कॉलेज जाने की कह कर गया था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक कालूराम कोटा स्थित कॉलेज में आईटीआई कर रहा था। वह सोमवार सुबह करीब 9 बजे कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकला था। मंगलवार सुबह गांव के पास जंगल में शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी लगी।


डेढ़ घंटे स्टेट हाइवे किया जाम
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। हाइवे जाम की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। इसके हाइवे पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया। मृतक के परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद जाम खोला गया। जाम के दौरान हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
यह भी पढ़ें : चरा रहा था बकरी...तो हुआ कुछ ऐसा की पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे
परजिनों व ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने, 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने, मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने, मृतक के परिजनों को 20 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। जिस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने, हत्या का मुकदमा दर्ज करने, मृतक के परिजनों को चिरंजीवी योजना से पांच लाख की सहायता राशि दिलवाने, 7 दिन में वारदात का खुलासा करने व नियमानुसार संविदा या सरकारी नौकरी का प्रस्ताव भिजवाने पर सहमति बनी। ऐसे में करीब 6 घंटे बाद धरना समाप्त हुआ।

परिजनों की मांग के अनुसार हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल पर शव के पास से एक बैग जब्त किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
-शिवकुमार भारद्वाज, सीओ, जमवारामगढ