27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उसे खाना पसंद नहीं आया तो थाली फेंकी, मुझे गुस्से आया तो चटनी पीसने वाले पत्थर से मार डाला

द्रव्यवती नदी में प्लास्टिक के बोरे में मिले शव के मामले में खुलासा, दो खानाबदोश ने हत्या कर द्रव्यवती नदी में फेंका था युवक का शव, गिरफ्तार, भोजन फेंकने की बात को लेकर सिर में चटनी पीसने वाले पत्थर से किया था हमला

less than 1 minute read
Google source verification
a2.jpg

जयपुर। सदर थाना पुलिस ने द्रव्यवती नदी में प्लास्टिक के बोरे में मिले शव की पहचान करते हुए हत्या के मामले में दो खानाबदोश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक खानाबदोश था। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मामले में सवाई माधोपुर निवासी के गिरिराज कण्डेरा (40) और विनोद बैरवा (28) को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी खानाबदोश हैं। यहां पर आरोपी गिरिराज अजमेर रोड मेट्रो पुलिया के नीचे और आरोपी विनोद कबीर मार्ग पर रहते हैं। मृतक की पहचान भी खानाबदोश विनोद के रूप में की गई। वहीं अभी मृतक के परिजन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि विनोद भी उनका साथी था। 14 अप्रेल की रात को तीनों ने एक स्थान पर बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों ने भोजन में नॉनवेज बनाया था। विनोद को भोजन पसंद नहीं आया और गुस्से में उसने थाली फेंक दी। इसी बात को लेकर तीनों में कहासुनी हो गई। जो मारपीट तक पहुंच गई। इस पर आरोपियों ने चटनी पीसने वाले पत्थर से विनोद के सिर में वार कर दिया। उसकी मौत होने पर शव को बोरे में बंद कर द्रव्यवती नदी में फेंक आए थे।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आए

पुलिस ने बोरे में शव मिलने के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दोनों रिक्शा में बोरा रखकर ले जाते और खाली लौटते नजर आए। तब आरोपियों की पहचान कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग