
रात में महिला ने घर में आने से किया मना तो मारी तलवार, हुआ Murder
जयपुर। एक महिला की तलवार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके का है। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि महिला भावना गौतम जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में परिवार सहित रहती है। महिला का रिश्तेदार सांगाद निवासी नरेन्द्र गौतम का महिला के घर आनाजाना रहता है। मंगलवार रात 11.30 बजे करीब नरेन्द्र गौतम भावना के घर गया था।
तब भावना ने उसे घर में आने से मना किया था। भावना से उससे कहा था कि वह नहीं आया करे। इसी बात को लेकर भावना व उसके परिजनों की नरेन्द्र से कहासुनी व झगड़ा हो गया। इस पर नरेन्द्र ने आवेश में आकर भावना पर तलवार से चार-पांच वार कर दिए। आरोपी नरेन्द्र तलवार अपने साथ लेकर आया था। तलवार के वार से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को डिटेन कर लिया। महिला को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में लेकर गए, जहां से महिला को एमबीएस अस्पताल भेज दिया। एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Published on:
24 May 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
