
मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
जयपुर. जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर लसाड़िया मोड़ के समीप झाडि़यों मिले युवक के शव के मामले का खुलासा करते हुए फागी पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि रविवार शाम युवक का शव मिला था। शव की शिनाख्त श्याम सुन्दर (30) निवासी पर्बतवा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
यह भी पढ़े: 11 दिन में 25 अंतिम संस्कार: श्मशान के चक्कर काटते थक चुका दूल्हे का भाई सांगसिंह, अब रो भी नहीं पाता
पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी मंजू व पुत्र तथा परिचित अजय शर्मा के साथ एक ही कमरे में रहता था। पुलिस ने अजय व मृतक की पत्नी मंजू से अलग-अलग पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ अजय पुत्र रामलखन निवासी शान्ति नारगापार जिला संत कबीर नगर यूपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: Jaipur से रोचक मामला, क्या हवा में गायब हो गया शख्स, पुलिस के पास पहुंची हैरान करने वाली सूचना
पुलिस ने बताया कि करीब 6 माह से अजय और महिला के अवैध संबंध थे। श्यामसुंदर काम के सिलसिले में पत्नी के साथ जयपुर आ गया। यहां से निर्माणाधीन काॅलेज के भवन में कार्य करने के लिए 12 दिसम्बर को फागी आया था। इस दौरान उसको मंजू व अजय के बीच अवैध संबंध का पता चला तो पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया।
मंजू ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। 17 दिसम्बर को अजय ने श्यामसुंदर को शराब लेने ठेके पर भेज दिया। दोनों ने रास्ते में शराब पी और नशा होने के बाद मंजू का इशारा मिलने पर अजय ने हथोड़ी से सिर में ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
20 Dec 2022 02:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
