
संगीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
दिव्यांगों के लिए मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय दृष्टिबाधित संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शनिवार को जगतपुरा के राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता 19 मई से 21 मई तक चलेगी, जिसमें देशभर से 150 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे।
विजेताओं को मिलेगा नकद, राशि, मोमेंटो सहित प्रमाण पत्र......
कार्यक्रम के संयोजक कौशल सत्यार्थी ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमिफाइनल शनिवार और फाइनल राउंड रविवार को रखा जाएगा। जिसमें विजेताओं को नकद राशि, मोमेंटो सहित प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य अतिथि कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
प्रतियोगिता में बाबा भरत, साध्वी मनीषा, राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, जगदीश प्रसाद चांदोलिया सहित ओमप्रकाश पोद्दार, डॉ राजीव सक्सेना, दुर्गा वर्मा माधुरी कुमार, अनिल कुमार, यादव, सुनीता यादव, डॉ तरुणा माथुर व अन्य मौजूद रहे।
Published on:
20 May 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
