22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस में एजाज खान की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हो गए थे म्यूजिक प्रोड्यूसर Suhail Ahmed, कही थी बड़ी बात

म्यूजिक प्रोड्यूसर सुहेल अहमद (Suhail Ahmed) दिल्ली आधारित संगीतकार हैं. वो यंग एंत्रप्रिन्योर भी हैं. उन्होंने बहुत कम समय में ही सफलता की सीढ़ियों को चढ़ लिया। उन्होंने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के दौरान शो के कंटेस्टेंट एजाज खान को लेकर कहा था कि वो उन्हें ही इस शो के विनर के तौर पर देखते हैं. सुहेल अहमद Sohail Ahmed ने कहा था, 'एजाज बिग बॉस के घर में एक अकेले ही ऐसे व्यक्ति के इंसान हैं, जो इसे जीतने की काबिलियत रखते हैं'।

1 minute read
Google source verification
बिग बॉस में एजाज खान की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हो गए थे म्यूजिक प्रोड्यूसर Suhail Ahmed, कही थी बड़ी बात

बिग बॉस में एजाज खान की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हो गए थे म्यूजिक प्रोड्यूसर Suhail Ahmed, कही थी बड़ी बात

जयपुर। सुहेल अहमद (Sohail Ahmed) एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ म्यूजिक लवर भी हैं. उनकी एंत्रप्रेन्योर कभी भी इन्वेस्ट करने से हिचकिचाती नहीं है. उन्होंने कई गानों को प्रोड्यूस किया है, जो कि यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुपरहिट हो चुके हैं. उन्होंने सॉन्ग 'सेटरडे: नवाब'. इसे Sucha Yaar द्वारा लिखा गया था और म्यूजिक DJ Yogii ने दिया था. सोहेल ने नई जनरेशन के लिए खुद को प्रेरणा के तौर पर सिद्ध किया है.

म्यूजिक प्रोड्यूसर सुहेल अहमद (Suhail Ahmed) दिल्ली आधारित संगीतकार हैं. वो यंग एंत्रप्रिन्योर भी हैं. उन्होंने बहुत कम समय में ही सफलता की सीढ़ियों को चढ़ लिया। उन्होंने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के दौरान शो के कंटेस्टेंट एजाज खान (Actor Eijaz Khan) को लेकर कहा था कि वो उन्हें ही इस शो के विनर के तौर पर देखते हैं. सुहेल अहमद Sohail Ahmed ने कहा था, 'एजाज बिग बॉस के घर में एक अकेले ही ऐसे व्यक्ति के इंसान हैं, जो इसे जीतने की काबिलियत रखते हैं'। आपको बता दें कि एजाज और सुहेल अहमद एक अच्छे दोस्त हैं।

सुहेल अहमद ने कहा था, 'मैं कहता हूं क्योंकि वो ही एक सच्चे इंसान हैं. वो दिखावा नहीं करते हैं. वो अपने बारे में सारी चीजें दिखाते हैं. फिर चाहे वो फनी, रोमांटिक या केयरिंग हो. यहां तक कि उन्होंने एंग्री साइड को भी दिखाया. उन्होंने कहा था, 'मैं एजाज को पिछले 15 सालों से जानता हूं. वो एक सेल्फ मेड इंसान हैं. हम उन्हें घर के सारे काम करते हुए शो में देखते हैं. ये सब ये बताता है कि वो अपने घर में रियल लाइफ में कैसे रहते हैं। चैलेंजेस के बारे में भी सुहेल अहमद ने कहा कि 'शो में अभी तक ऐसा कोई इंसान नहीं आया था, जो बिग बॉस में उन्हें चैलेंज कर सके और इफेक्ट कर सके.