
सरसों तेल व सोयाबीन रिफाइंड में गिरावट
जयपुर. उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में देश के उत्पादन केन्द्रों पर करीब 50 हजार बोरी नई सरसों की प्रतिदिन आवक हो रही है। आवक बढऩे से खाने के तेलों में गिरावट प्रारंभ हो गई है। ऊंचे भावों से तुलना करें तो सरसों तेल 200 रुपए तथा सोयाबीन रिफाइंड में लगभग 175 रुपए प्रति टिन निकल गए हैं। डिमांड नहीं होने से वनस्पति घी में भी नरमी का रुख देखा जा रहा है। इस बीच मुहाना अनाज मंडी में पोस्टमैन ब्रांड सरसों एवं मूंगफली तेल के अधिकृत विक्रेता अंतर्मना ट्रेडर्स का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। संचालक नमित जैन ने बताया कि इस मौके पर मित्तल ऑयल इंडस्ट्रीज के एमडी अनिल मित्तल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी मौजूद थे।
थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे: ब्रांडेड देशी घी- सरस 7315, कृष्णा 6300 धौलपुर फ्रैश 6150, बिलौना 6175, डेयरी फ्रैश 6160, महान 6360, श्रीसरस 6165, गोकुल 5920 रुपए प्रति 15 किलो। पारस 400 रुपए प्रति लीटर। वनस्पति घी अशोका 1140 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड। ब्रांडेड सरसों तेल- ज्योति किरण 1440, कबीरा 1580, नेताजी 1530, पवन 1420 रुपए प्रति 15 किलो। ब्रांडेड सोयाबीन रिफाइंड तेल- दीपज्योति 1420, चंबल 1515, पवन 1400, नेताजी 1440 रुपए प्रति 15 लीटर। ब्रांडेड मूंगफली रिफाइंड तेल- नेताजी 2125, कबीरा 2140 रुपए प्रति 15 लीटर। ब्रांडेड मूंगफली फिल्टर तेल- स्वदेशी 2000 रुपए प्रति 15 किलो।
Published on:
01 Mar 2020 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
