scriptकई खूबियों से भरा हुआ है जयपुर, इसी जयपुर की आज 297 वीं सालगिरह | My city Jaipur is full of many qualities, today is the 297th anniversary of this Jaipur | Patrika News
जयपुर

कई खूबियों से भरा हुआ है जयपुर, इसी जयपुर की आज 297 वीं सालगिरह

Jaipur Heritage: हमारी पहचान, भविष्य की कल्पनाओं के साथ-साथ शहर की खूबसूरती बनी रही, इसके लिए आज से ही शहर के सौन्दर्य पर पूरा ध्यान रखना होगा।

जयपुरNov 18, 2024 / 11:35 am

rajesh dixit

Jaipur Foundation Day 297
राजस्थान की राजधानी, विश्व विरासत में एक नई धाक बनाने वाला शहर, परकोटे के अंदर समाई सांस्कृतिक धरोहर, छोटी काशी के रूप में पहचान। और भी कई खूबियों से भरा हुआ है मेरा शहर जयपुर। इसी जयपुर की आज 297वीं सालगिरह है। खुशी का पल है। आज से तीन साल बाद ये शहर तीन शताब्दियों का इतिहास अपने आप में समेट लेगा। इधर शहर का विस्तार दिनों-दिनों तेजी से हो रहा है। कुछ “दाग” भी लगने लगे हैं। विशाल बाहें फैलाए जयपुर अब पिंकसिटी के परकोटे से निकलकर हाइराइज भवनों के जंगल में तब्दील हो रहा है। एतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ देश-विदेश में अपनी “नई पहचान” बताने वाली कई संस्थाएं शहर के धरातल पर उतरने लगी है।
शहर की विरासत जितनी पुरानी होती है, उतनी ही उसके वर्तमान व भविष्य की चिंता भी जरुरी है। तीन साल बाद जब हमारा शहर तीन सौ साल का होगा तब तक हमारी पहचान में कई और सितारे लग जाएंगे। हमारी पहचान, भविष्य की कल्पनाओं के साथ-साथ शहर की खूबसूरती बनी रही, इसके लिए आज से ही शहर के सौन्दर्य पर पूरा ध्यान रखना होगा। जयपुर शहर भले ही कितना विशाल हो जाए, कितनी भी उन्नति कर लें, लेकिन परकोटे में बसी विरासत, संस्कृति जिंदा रहे। इसके लिए आज से ही एक नई शुरूआत भी की जा सकती है। परकोटा ही जयपुर की जान है, शान है और एक पहचान है। इसे “जीवित” रखने का संकल्प हमें लेना होगा। अतिक्रमण परकोटे की पहचान बिगाड़ रहे हैं। बेतरतीब ट्रेफिक हमारी शान खराब रहा है। बिखरी हुई गंदगी हमारी विश्व विरासत की पहचान को धूमिल कर रहा है। हमारी पहचान को ये बिगाडऩे पर तुले हैं। इनका समाधान हो जाए तो तीन नहीं बल्कि कई शताब्दियों के बाद भी “जयपुर की पहचान” जिंदा रहेगी।

Hindi News / Jaipur / कई खूबियों से भरा हुआ है जयपुर, इसी जयपुर की आज 297 वीं सालगिरह

ट्रेंडिंग वीडियो