17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइथोलॉजी विवाद नहीं संवाद है : देवदत्त पटनायक

सेशन - तीर्थंकर : इनसाइट्स इनटू जैनिज्म सेशन नंबर -106 वेन्यू - फ्रंट लॉन स्पीकर - देवदत्त पटनायक इंट्रोड्यूज बाय सत्यार्थ नायक प्रेजेंटेड बाय राजस्थान पत्रिका - शास्त्र वही जिसको पढ़ने के बाद मन की शांति मिले- देश में जैन एक प्रतिशत भी नहीं, मगर जीडीपी में योगदान 10 प्रतिशत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 05, 2024

jlf.jpg

फ्रंट लॉन में हुए सेशन के दौरान अपनी किताब बाहुबली पर बात करते हुए देवदत्त पटनायक ने कहा कि जब बात बाहुबली की आती है तो लोग बॉलीवुड फिल्म बाहुबली के बारे में सोचते हैं। जो एक हिंसक किरदार को दिखाता है। जबकि भारत में अहिंसक बाहुबली भी हैं। लोगों को इनके बारे में भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में जैन आबादी एक प्रतिशत से भी कम है, लेकिन देश की जीडीपी में 10 प्रतिशत योगदान जैन समाज का है।

पटनायक ने कहा कि जब उन्होंने जैनिज्म पर आर्टिकल लिखा तो लगा कि इस पर फोकस करना चाहिए। जैनिज्म में बहुत कुछ सीखने जैसा है। इतिहास और माइथोलॉजी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास घटना के बारे में तथ्यों के साथ बताता है, जबकि माइथोलोजी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि हर धर्म की विचारधारा माइथोलॉजी पर आधारित है। इतिहास में भूतकाल और तथ्यों की बात करते हैं, जबकि माइथोलॉजी में विश्वास की बात होती है। कोई पैगंबर में विश्वास करता है तो कोई भगवान में। मेरा राम और आपका राम अलग-अलग हो सकता है, लेकिन है वो राम ही। यह उनका अपना विश्वास है, वह उन्हें करने दो। यह अनेकांतवाद की तरह है, जिसमें अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं। इन सबको सहन करने की शक्ति सबमें नहीं होती। उन्होंने कहा कि माइथोलॉजी में किसी तरह का विवाद नहीं है, यह संवाद है और संवाद ही उपनिषद है। यह विचारों का आदान प्रदान है। पटनायक ने कहा कि शास्त्र वही है, जिसे पढ़ने के बाद मन को शांति मिले।