21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल से काम पर लौट आएंगे सफाईकर्मी, दो दिन बाद जारी होगी सफाईकर्मी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति

Nagar Nigam Jaipur: राजधानी सहित प्रदेशभर में हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मी बुधवार से काम पर लौट आएंगे। सरकार और सफाईकर्मियों के बीच मंगलवार को हुई दो दौर की बातचीत के बाद सहमति बन गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
कल से काम पर लौट आएंगे सफाईकर्मी, दो दिन बाद जारी होगी सफाईकर्मी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति

कल से काम पर लौट आएंगे सफाईकर्मी, दो दिन बाद जारी होगी सफाईकर्मी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति

जयपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर में हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मी बुधवार से काम पर लौट आएंगे। सरकार और सफाईकर्मियों के बीच मंगलवार को हुई दो दौर की बातचीत के बाद सहमति बन गई है। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने कल से काम पर लौटने की बात कही है।

वार्ता के बाद मंत्री महेश जोशी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति की फाइल पर सीएम ने हस्ताक्षर कर दिए है। शुक्रवार तक संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि सरकार के साथ वार्ता में लिखित सहमति बनी है। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारी बुधवार से काम पर लौट आएंगे।

पहले दौर में नहीं बनी बात
इससे पहले सुबह सफाई कर्मचारी नेताओं को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया। इस पर सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया सहित अन्य नेता डीएलबी वार्ता के लिए पहुंचे, वहां डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार व सचिव महेश कुमार शर्मा के बीच वार्ता हुई, लेकिन इसमें सहमति नहीं बन पाई।

यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अब दी ये चेतावनी

मंत्री ने सभा में आकर की घोषणा
इसके बाद दोपहर बाद हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों की सभा के बीच मंत्री महेश जोशी पहुंचे और सफाई कर्मचारी नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत की गई। बंद कमरे में सहमति बनने के बाद मंत्री महेश जोशी ने सभा के बीच आकर सहमति बनने की घोषणा की।