16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagar Nigam Jaipur ग्रेटर और हैरिटेज के वार्डों की लॉटरी

नगर निगम ग्रेटर में वार्ड 150 में से 50 वार्डों में महिलाएं बनेगी पार्षद नगर निगम हैरिटेज में वार्ड 100 में से 30 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

3 min read
Google source verification
Nagar Nigam Jaipur ग्रेटर और हैरिटेज के वार्डों की लॉटरी

Nagar Nigam Jaipur ग्रेटर और हैरिटेज के वार्डों की लॉटरी

जिला कलेक्ट्रेट जयपुर में बुधवार को नगर निगम ( Nagar Nigam ) जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज के वार्डों के लिए आरक्षित लॉटरी निकाली गई। ग्रेटर में 150 वार्ड और हैरिटेज में 100 वार्डों में से आरक्षण निकाला गया। विधायकों की ओर से परिसीमन गलत होने के आरोपों के बीच लॉटरी जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ( District Collector Dr. Jogaram ) के नेतृत्व में निकाली गई।

-----------

नगर निगम ग्रेटर ( Jaipur Nagar Nigam Greater ) 150 वार्ड में आरक्षण की स्थिति

कुल अनुसूचित जाति- 22 वार्ड

एससी सामान्य- 15 वार्ड : 31, 49, 56, 80, 91, 98, 107, 108, 110, 112, 113, 123, 139, 144, 147

एससी महिला - 07 वार्ड : 88, 105, 111, 122, 132, 136, 140

------

कुल अनुसूचित जनजाति- 07 वार्ड

एसटी सामान्य- 05 वार्ड : 86, 101, 106, 117, 120

एसटी महिला- 02 वार्ड : 109, 119

-------

कुल अन्य पिछड़ा वर्ग- 32 वार्ड

ओबीसी सामान्य- 21 वार्ड: 14, 17, 23, 25, 29, 34, 47, 52, 54, 58, 62, 65, 73, 76, 82, 83, 100, 126, 129, 131, 141

ओबीसी महिला- 11 वार्ड - 04, 44, 50, 51, 60, 75, 114, 116, 130, 138, 143

-------

कुल सामान्य- 89 वार्ड

सामान्य सीट- 59 वार्ड - 02, 03, 06, 09, 10, 13, 18, 19, 20, 22, 26, 28, 30, 32, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 53, 55, 57, 59, 63, 64, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 78, 81, 84, 85, 89, 90, 93, 96, 99, 102, 103, 104, 115, 121, 125, 128, 133, 134, 135, 137, 142, 145, 148, 150

सामान्य महिला- 30 वार्ड - 01, 05, 07, 08, 11, 12, 15, 16, 21, 24, 27, 33, 43, 45, 46, 48, 61, 74, 77, 79, 87, 92, 94, 95, 97, 118, 124, 127, 146, 149

---------------

नगर निगम जयपुर हैरिटेज - 100 वार्ड में आरक्षण की स्थिति

नगर निगम हैरिटेज क्षेत्र में परकोटे सहित 100 वार्ड आएंगे। इनमें 14 वार्ड अनुसूचित जाति के होंगे, जिनमें 3 वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित हुए है। अनुसूचित जनजाति वर्ग को कुल तीन वार्ड आरक्षित हुए है। इसमें एसटी महिला का सिर्फ एक वार्ड है। ओबीसी में 21 वार्ड है। शेष 61 सामान्य के लिए है। इन पर कोई भी खड़ा हो सकता है। इन 100 वार्ड में से 33 वार्डों में महिलाएं विकास जनता के बीच होगी।

कुल अनुसूचित जाति - 11 वार्ड

एससी सामान्य- 07 वार्ड- 08, 57, 62, 66, 77, 84, 96

एससी महिला- 04 वार्ड- 40, 82, 97, 99

---------

कुल अनुसूचित जनजाति- 03 वार्ड

एसटी सामान्य- 02 वार्ड - 11, 100

एसटी महिला- 01 वार्ड- 46

---------

कुल अन्य पिछड़ा वर्ग- 21 वार्ड

ओबीसी सामान्य- 14 वार्ड- 01, 06, 07, 09, 13, 14, 17, 29, 37, 48, 64, 69, 73, 95

ओबीसी महिला- 07 वार्ड- 02, 18, 27, 28, 59, 74, 78

---------

कुल सामान्य- 61 वार्ड

सामान्य- 44 वार्ड- 03, 05, 15, 19, 20, 22, 24, 25, 26, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 38, 39, 41, 42, 43, 45, 49, 50, 51, 55, 58, 60, 65, 67, 70, 71, 75, 76, 80, 83, 86, 87, 88, 89, 90, 93, 94, 98

सामान्य महिला - 21 वार्ड- 04, 10, 12, 16, 21, 23, 36, 44, 47, 52, 53, 54, 56, 61, 63, 68, 72, 79, 81, 85, 92

---------------

परिसीमन से खींच दी राजनैतिक लाइन

कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा के विधायक कालीचरण सराफ ( Kalicharan Saraf ) , अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी और कांग्रेस अमीन कागजी और गंगा देवी मौजूद रही। इस दौरान कांग्रेस विधायक जहां अधिकांशत चुप रहे, वहीं भाजपा विधायकों ने वार्ड परिसीमन को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाए।

विधायक लाहोटी ( Ashok Lahoti ) ने कहा कि कई वार्डों में 5 हजार से भी कम जनसंख्या वाले है तो कई में 10 हजार से अधिक। राज्य सरकार के इशारों पर परिसीमन गलत ढंग से किया गया है। इसमें सुधार किया जाए। प्रशासन नहीं सुधारेगा तो हम सही करा देंगे। इस दौरान अधिकारियों से जवाब तो नहीं बना, लेकिन उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कह डाला- आज सिर्फ लॉटरी के लिए बुलाया गया है। यहीं काम होगा। इस पर विधायक में चुप्पी सी छा गई।