
नागौर में टोल पर ताबड़तोड़
प्रदेश में बेखौफ बदमाशों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही हैं. दरअसल नागौर ज़िले के नेशनल हाइवे 89 पर स्थित बाड़ी घाटी टोल नाके पर आधा दर्जन बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार देर रात टोल नाके पर रूटीन में गाड़ियाँ आ जा रही थी. इसी दौरान बोलेरो में सवार क़रीब चार से पाँच युवकों ने पहले तो टोल कर्मियों के साथ तू -तू मे -में की, बाद में टोल कर्मियों से मारपीट कर केबिन और ओफिस तक आतंक मचाया. हालाँकि यह पूरा मामला बाड़ी घाटी टोल नाके के सीसीटीवी केमरे में क़ैद हो गया. घटना की जानकारी जब थाँवला पुलिस को दी गई तो पुलिस भी कुंभकर्णी नींद में सोती नज़र आइ. करीब l छंटे बाद भी पुलिस जब नहीं आई तो पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी.
Published on:
24 Jul 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
