
इस ननद-भाभी की जोड़ी ने टीवी क्विज शो में जीते 8.7 लाख रुपए
जयपुर . शाहपुरा से ताल्लुक रखने वाली गृहिणी रचना और रेखा अग्रवाल ने टीवी शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' में 8.7 लाख रुपए जीतने में कामयाबी हासिल की है। पिछले कई सालों से मुंबई रह रही रचना और रेखा पहली बार टीवी शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। रचना कहती हैं, रेखा रिश्ते में मेरी ननद लगती हैं और उनके साथ मेरी स्पेशल बॉन्डिंग है। हम साथ में ही शॉपिंग करते हैं और ज्यादातर समय साथ में ही गुजारते हैं, इसलिए जब मुझसे ऑडिशन के दौरान अपने साथी का नाम पूछा गया तो मैंने अपनी ननद का ही नाम सबसे पहले लिया। हम दोनों घर संभालती हैं, इसलिए हमारी वर्किंग 24 घंटे की रहती है। घरेलू महिलाएं चाहे कितना भी काम कर लें लेकिन वो अपने काम को कम ही एक्सप्लेन कर पाती हैं। एेसे में टीवी पर इस शो में अपने दिमागी टैलेंट को पेश करना हम दोनों लिए भी बहुत दिलचस्प रहा।
एंकरिंग में रवि का कोई मुकाबला नहीं
रचना बताती हैं कि जब हम पहली बार सैट पर पहुंचे और कैमरे के सामने आए तो बहुत नर्वस थे लेकिन प्रोडक्शन टीम ने हमारा हौसला बढ़ाया और बिना हिचकिचाए परफॉर्म करने की सलाह दी। जब एपिसोड की शूटिंग के लिए शो के सैट पर पहुंचे तो वहां शो के होस्ट रवि दूबे ने हमें जमकर एंटरटेन किया। उस वक्त हमें बिल्कुल नहीं लगा कि हम रवि से पहली बार मिल रहे हैं। हमारे पास सवालों के लॉजिकल जवाब थे लेकिन एंकरिंग में रवि का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने भी हम ननद-भाभी की बॉन्डिंग की काफी तारीफ की। शो में ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहन हमने राजस्थानी संस्कृति को भी रिप्रजेंट किया।
राजस्थानी स्टाइल में ही...
बकौल रचना, शाहपुरा में हमारे इनलॉज का पैरेंटल हाउस है और हम साल में कई त्योहार यहां सेलिब्रेट करने आते हैं। यहां तक कि हमारे बच्चों के मुंडन से लेकर कई संस्कार हमने जयपुर में ही किए है। भले ही हम अब मुंबई में बस गए हैं लेकिन हमारे खान-पान से लेकर पहनावा और रीति-रिवाज सभी राजस्थानी स्टाइल में ही हैं।
Published on:
26 Jul 2018 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
