27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायण सिंह सर्कल से हटेगा बस स्टैंड, यहां पर हो सकता है शिफ्ट

नई जमीन पर जेडीए-रोडवेज में ठनी

2 min read
Google source verification
narayan singh circle

नारायण सिंह सर्कल से हटेगा बस स्टैंड, यहां पर हो सकता है शिफ्ट

विजय शर्मा / जयपुर। शहर के मुख्य टोंक मार्ग और नारायण सिंह सर्कल पर संचालित बस स्टैंड को जल्द ही दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। लेकिन नई जगह को लेकर अब रोडवेज और जेडीए के बीच ठन गई है। रोडवेज नारायण सिंह सर्कल के सामने स्मृति वन की जमीन में कुछ हिस्सा मांग रहा है। जेडीए ने इनकार करते हुए बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट करने को कहा है। लेकिन रोडवेज ने यात्रियों की असुविधा का हवाला देते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जाने से मना कर दिया।

यही नहीं नारायण सिंह सर्कल के आस-पास उपयोगी जमीन ना मिलने तक बस स्टैंड को खाली नहीं करने का निर्णय लिया है। हाल ही सीएस की अध्यक्षता में हुई हाईपॉवर कमेटी की बैठक में इस मामले पर गंभीरता से चर्चा की गई। अब पूरे प्रकरण के निस्तारण और नई जमीन देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। शहर के बीचों-बीच बस स्टैंड होने के कारण नारायण सिंह सर्कल पर यातायात प्रभावित हो रहा है। रोज जाम की स्थिति बनी रहने से वाहन चालक और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रोडवेज का तर्क-निगम और यात्रियों को होगा नुकसान
हाईपॉवर कमेटी में रोडवेज ने तर्क दिया है कि स्मृति वन का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसीलिए वन में 100 बाई 100 की जमीन का हिस्सा दे दिया जाए। जिसमें बस स्टैंड संचालित किया जा सकता है। साथ ही नारायण सिंह सर्कल यात्रियों की कनेक्टिविटी के हिसाब से बेहतर है। आगरा और दिल्ली रूट के 50 फीसदी यात्री यहीं से बसों में बैठते हैं। बस स्टैंड के दूर शिफ्ट कर दिए जाने से रोडवेज से यात्री कट जाएंगे और रोडवेज को नुकसान होगा।

यह है पूरे विवाद का कहानी
2018 में रोडवेज ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित खुद की 7273 वर्ग मीटर जमीन अंबेडकर भवन के लिए नगर निगम को दी थी। इसके बदले में जेडीए को रोडवेज के लिए 7273 वर्ग मीटर जमीन देनी है। इस रोडवेज ने प्रस्ताव बनाकर स्मृति वन की जमीन नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड के लिए मांगी थी। लेकिन जेडीए स्मृति वन की जमीन नहीं देने पर अड़ा है। जेडीए ट्रांसपोर्ट नगर में ही टनल के पास जमीन देने को राजी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग