
cm ashok gehlot
जयपुर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के नारी निकेतन, वृद्ध आश्रम, बाल आश्रय स्थलों सहित अन्य संस्थाओं का दो दिन निरीक्षण किया जाएगा। विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने इस बारे में निर्देश दिए है।
योजनाओं की समीक्षा— शासन सचिव शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता, अनुजा निगम और विशेष योग्यजन से सम्बंधित योजनाओं की जिला स्तरीय क्रियान्वयन की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा कर समय पर लोक सेवा प्रदायगी, सेवा उपलब्धता की पारदर्शी जानकारी, समय पालन, कार्यालय समय में उपस्थिति, जीरो भ्रष्टाचार और शून्य लंबित प्रकरण को अच्छे शासन का आधार बताया और सभी को इसकी पालना की हिदायत दी।
आउटस्टेंडिंग परफॉमेर्ंस दिखाने के निर्देश —
डॉ. शर्मा ने 31 जुलाई 2021 तक की प्रगति के आधार पर विभिन्न जिलों के कार्य निष्पादन का मूल्यांकन करते हुए विभाग के 21 जिलों को आउटस्टेंडिंग परफॉमेर्ंस एवं ए प्लस ग्रेडिंग प्राप्त करने पर बधाई दी। साथ ही सभी जिलों के मासिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड का उल्लेख करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिन योजनाओं में और सुधार की आवश्यकता है उस पर सभी और अधिक ध्यान देंगे ।
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान करने के निर्देश
शर्मा ने समाज सेवी लोगों को विभिन्न संस्थाओं से जोड़ते हुए स्वतंत्रता दिवस पर उनका सम्मान करने के निर्देश सभी संस्था प्रभारियों को दिये। शासन सचिव ने बताया कि सिलिकोसिस प्रभावितों को भी अब सान्याअवि के जिला अधिकारियों के माध्यम से ऑटो पेमेंट से भुगतान मिलेगा। इसकी प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। जिला अधिकारियों को इस प्रक्रिया की जानकारी दी गई। डॉ.समित शर्मा ने बाल अधिकारिता के तहत विधि से संघर्षरत बच्चों को ओपन स्कूल से जोड़कर उनको शिक्षा देने और इस आधार पर उनके कौशल विकास के निर्देश दिए।
Published on:
03 Aug 2021 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
