अंतरिक्ष यान से टकराकर बदल गया एस्टेरॉयड का रास्ता
जयपुरPublished: Oct 12, 2022 11:11:48 pm
जय विज्ञान : नासा ने 'सेव द वर्ल्ड' मिशन को बताया कामयाब, दो हफ्ते पहले हुई थी टक्कर
पृथ्वी से 1.1 करोड़ किलोमीटर दूर वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा


अंतरिक्ष यान से टकराकर बदल गया एस्टेरॉयड का रास्ता
वॉशिंगटन. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुधवार को घोषणा की कि उसका डार्ट मिशन कामयाब रहा है। इस मिशन में एक अंतरिक्ष यान लाखों मील दूर एक एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) से टकराया और उसका पथ मामूली बदलने में सफल रहा। नासा ने इस मिशन को 'सेव द वर्ल्ड' नाम दिया था। पृथ्वी की ओर भविष्य में आने वाले घातक एस्टेरॉयड की दिशा बदलने की कोशिश के तहत नासा ने अपनी तरह का यह पहला प्रयोग दो हफ्ते पहले किया था। पृथ्वी पर अंतरिक्ष से आने वाली चट्टानों का खतरा बना रहता है।