23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भविष्य के लिए मनोचिकित्सा’ विषय पर होगा मंथन

National Conference : जयपुर . Indian Psychiatric Society यंग Psychiatrist Committee के तत्वाधान में दूसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस Jaipur में आयोजित की जा रही है। 23 व 24 नवंबर इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देशभर के 200 से अधिक Young Psychiatrists सहभागिता करेंगे। इस बार की थीम 'Psychotherapy for the Future' रखी गई है।

2 min read
Google source verification
National Conference

National Conference

National Conference : जयपुर . Indian Psychiatric Society यंग साइकैटरिस्ट कमेटी ( Psychiatrist Committee ) के तत्वाधान में दूसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस जयपुर में आयोजित की जा रही है। 23 व 24 नवंबर इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देशभर के 200 से अधिक युवा मनोचिकित्सक ( Young Psychiatrists ) सहभागिता करेंगे। इस बार की थीम 'भविष्य के लिए मनोचिकित्सा' ( Psychotherapy for the future ) रखी गई है। इसमें युवा मनोचिकित्सक एवं पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा मनोचिकित्सक अपने शोध-पत्र पढ़ेंगे।

ऑर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉक्टर मनस्वी गौतम ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सांसद रामचरण बोहरा मुख्य अतिथि होंगे और मेडिकलन शिक्षा सचिन वैभव गलरिया मेडिकल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मृगेश वैश्णव करेंगे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कोलकाता के मनोचिकित्सक डॉ गौतम साहा अपनी बात रखेंगे तथ युवा मनोचिकित्सक चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कार्य को कैसे बढ़ाएं इस पर परिचर्चा करेंगे। राजस्थान के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. शिव गौतम इंटेलिजेंस इमोशनल एवं स्प्रिचुअल कॉन्सेंट व्यक्तित्व को कैसे प्रभावित करते हैं इस विषय पर व्याख्यान देंगे। बेंगलुरु के निमहंस के प्रोफेसर सुरेश बढ़ामठ इंफॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी को मनोचिकित्सा की प्रैक्टिस में कैसे उपयोग किया जा सकता है इस विषय पर चर्चा करेंगे।

आयोजन सचिव डॉ. मनस्वी गौतम ने बताया कि दूसरे सत्र में कैरियर डेवलपमेंट विषय पर सिंपोजियम होगा, जिसमें बंगाल से डॉक्टर के. सुब्रत व्याख्यान देंगे। इस सत्र की अध्यक्षता जयपुर के डॉ.आई.डी. गुप्ता एवं बंगाल के डॉ.अरविंद ब्रह्मा करेंगे।


तीसरा सत्र महिलाएं, मीडिया एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर होगा, जिसमें जयपुर की डॉ. अनीता गौतम कोलकाता की डॉ. रूमा भट्टाचार्य एवं मुंबई से डॉक्टर ख्याति व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सैयदा रशीदा एवं डॉक्टर गुंजन सोलंकी करेंगे। चौथे सत्र में मनो प्रचार के विभिन्न आयामों पर प्रिंसिपल ऑफ साइकोथेरेपी सिंपोजियम होगा जिसमें डॉ. विकास मैनन, डॉ. अन्वेषक दास एवं डॉ. जितेंद्र जीनगर व्याख्यान देंगे और बेंगलुरु के डॉ. महेश गौरा तथा जयपुर के डॉ मनीष भार्गव सत्र की अध्यक्षता करेंगे।