
जयपुर में हुआ IMCR का राष्ट्रीय अधिवेशन: फारुख अब्दुल्ला और सलमान खुर्शीद ने कही ये बात...
जयपुर. पिंक सिटी प्रेस क्लब में शनिवार को इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) की ओर से राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए जनप्रतिनिधियों, नेताओं समेत समाजसेवियों ने अन्य ने शिरकत की।
कार्यक्रम आयोजक आजम बैग ने बताया कि इस दौरान देश के वर्तमान हालात को लेकर बुद्धिजीवियों ने चिंतन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने कहा कि देश पर मुसलमानों का भी उतना ही अधिकार है, जितना और दूसरे धर्म के लोगों का है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं की फूट पर भी अपनी बात रखी। पूर्व विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने नासिर और जुनैद हत्याकांड का मामला उठाते हुए ऐसी वारदातों पर चिंता जताई। राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने कहा कि पूरे देश में अधिवेशन आयोजित किए जा रहे हैं और मुस्लिम, दलित, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों की समस्याओं और मुद्दों पर चिंतन किया जा रहा है। इस दौरान हज कमेटी चेयरमैन अमीन कागजी, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान सहित कई गणमान्य लोगों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। इस बीच जेएलएन एजुकेशन ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. फरीदा बैग, उज्मा बैग, अनाब बैग समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न मांगों को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
Published on:
19 Mar 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
