25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने शुरू की ऑनलाइन क्लास

कोरोना संकट के कारण अप्रेल 2020 की परीक्षाएं की स्थगित, कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए की लाइव क्लास शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Apr 22, 2020

National Institute of Open Schooling started online class

जयपुर। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने देश के स्वास्थ्य संकट/महामारी को देखते हुए अप्रेल 2020 की परीक्षाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सभी विद्यार्थी घर पर हैं। इस स्थिति को देखते हुए एनआईओएस ने स्वयंप्रभा चैनल पर देश के बेहतरीन शिक्षकों द्वारा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए लाइव शिक्षण की व्यवस्था की है, जिससे आपदा के समय में विद्यार्थी अपने घर पर सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर समय का सदपयोग कर सकें।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) ने अपने विद्यार्थियों के लिए लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन अध्ययन कि व्यवस्था की है। जिसमें विद्यार्थी मूक पोर्टल www.mocc.nios.ac.in के द्वारा कक्षा 10, 12 और व्यावसायिक पाठ्यक्रम का अध्ययन लाभ ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकृत विद्यार्थियों को संस्थान की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। संस्थान के राजस्थान राज्य के क्षेत्रीय निदेशक के. एल.गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन अध्ययन के लिए अब प्रतिदिन लाइव सेशन दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल क्रमांक 27 (पाणिनी) एवं 28 (शारदा) पर दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक विभिन्न विषयों पर प्रसारित किया जा रहा हैं। इसके साथ ही अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है।