15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह – गूंजेंगे पिनाज के स्वर और दीपक के वॉयलिन की धुन

जयपुर। सुर संगम संस्थान का 33वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय समारोह 27 से 29 जनवरी तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। ये तीन दिवसीय समारोह जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 25, 2023

जयपुर। सुर संगम संस्थान का 33वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय समारोह 27 से 29 जनवरी तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। ये तीन दिवसीय समारोह जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा । सुर संगम के अध्यक्ष के.सी मालू ने बताया कि 27 जनवरी से जवाहर कला केन्द्र में होने वाले तीन दिवसीय समारोह में जयपुर संभाग से चयनित हुई 5 प्रतिभाओं को मिलाकर देश के 10 राज्यों की 66 प्रतिभाएं केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान देश की जानी-मानी गायिका पद्मश्री पीनाज़ मसानी, बॉलीवुड म्यूज़िक अरेंजर और वॉयलिन वादक दीपक पंडित, ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग, शास्त्रीय गायिका डॉ. अनुराधा प्रकाश, डॉ. चेतना बानावत और डॉ0 स्वाति शर्मा इन 60 प्रतिभाओं के हुनर की परख करेंगी।

 

यह भी पढ़ें – फिल्मों की चर्चाओं और बृजवासी ब्रदर्स के संगीत के साथ जयपुर में फैलेगा उत्सवी रंग



28 जनवरी को शाम 6.30 बजे से होने वाले ग्रांड फिनाले में पद्मश्री पीनाज़ मसानी अपने गायन से और बॉलीवुड के म्यूज़िक कंपोज़र और अरेंजर दीपक पंडित अपने वॉयलिन की मधुर स्वर लहरियों से संगीत प्रेमियों को सराबोर करेंगे। 29 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिन कुछ अतिथि कलाकार भी गायन और वादन के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक संगीत प्रेमियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

 

यह भी पढ़ें – जवाहर कला केन्द्र – मनेगा बसंत पर्व ,गायन,वादन और साहित्य के उत्सव में बहेगी बासंती रंगों की त्रिवेणी



टॉप थ्री विनर्स को मिलेंगे इनाम
सिरमौर मुकाबलों के बाद चयनित प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पहले स्थान पर रहने वाले को 1.00 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहने वाले चार प्रतियोगितयों को 25-25 हजार रुपए के तारा निर्मल सेठिया अवॉर्ड तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले पांच प्रतियोगियों को 10-10 हजार रुपए के माणक बाफना स्मृति नकद इनाम दिए जाएंगे।