युवा खिलाडिय़ों के लिए टिकाऊ और लचीले फुटवियर की नई शृंखला पेश की गई, जो सक्रिय रूप से खेलने तथा खेलों में उतरने के लिए प्राकृतिक गतिशीलता और स्थिरता को बढ़ाती हैं। प्रबंध निदेशक देवेंदर सिंघल का कहना है कि फैशन के विकसित हो रहे ट्रेंड्स के साथ बने रहकर खेलों में प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस उत्पाद शृंखला को उतारा गया है। कुशनिंग और ट्रैक्शन की एडवांस्ड टेक्नोलोजी से बनाई नई रेंज सपोर्ट एवं एनर्जी रिटर्न फीचर्स के साथ आती है, ताकि खेलों और रोजाना की गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन किया जा सके।