
जयपुर। गर्मी अपने चरम पर चल रही है। सूर्य देवता आग उगल रहे है। धरती का हर इंसान गर्मी से व्याकुल है। इस बीच परेशान करने वाली एक और खबर यह है कि 25 मई यानि कल से गर्मी अपने रौद्र रुप में पहुंच रही है। जी हां, कल से ‘नौ तपा‘ शुरू हो रहा है और इन नौ दिनों में गर्मी ज्यादा बढऩे वाली है। लेकिन अगर इन नौ दिनों में राहत की बौछारे नहीं बरसती और आंधी-अधंड़ का दौर नहीं आता तो फिर अच्छी बारिश के योग बन सकते हैं।
ऐसे बनता है नौ तपा योग
ज्येष्ठ के महीने में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौ तपा का योग बनता है। ज्योतिषाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी के अनुसार नौ दिनों धरती पर सबसे ज्यादा पारा होता है खासतौर पर उन जगहों पर जहां गर्मी रहती है। इससे बचना और दोपहर के कुछ घंटों में बाहर नहीं निकलना ही इसका उपाय है। इसी उपाय से इन नौ दिनों तक गर्मी से बचा जा सकता है।
ये नौ दिन ही बताएंगे सूखा पड़ेगा या होगी अच्छी बारिश
ज्योतिषिय मतों की मानें तो नौ तपा के नौ दिन ही बारिश और सूखे की भविष्यवाणी तय करते हैं। नौ दिनों के भीतर अगर आंधी और अधंड का दौर रहता है और बौछारें गिरती हैं तो ऐसे समय में आने वाला मानसून प्रभावित हो सकता है। मानसून के प्रभावित होने पर कहीं-कहीं सूखा पड़ सकता है और कम बारिश का योग बनता है। ज्येष्ठ माह में सूर्य के वृष राशि के 10 अंश से 23 अंश 40 कला तक नौतपा कहलाता है।
Published on:
24 May 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
