27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यदेव दिखाएंगे रौद्र रूप- कल से शुरू होने जा रहा है ‘नौ तपा‘, पारा जा सकता है पचास डिग्री पार!

ज्येष्ठ के महीने में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौ तपा का योग बनता है...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

May 24, 2018

Heat

जयपुर। गर्मी अपने चरम पर चल रही है। सूर्य देवता आग उगल रहे है। धरती का हर इंसान गर्मी से व्याकुल है। इस बीच परेशान करने वाली एक और खबर यह है कि 25 मई यानि कल से गर्मी अपने रौद्र रुप में पहुंच रही है। जी हां, कल से ‘नौ तपा‘ शुरू हो रहा है और इन नौ दिनों में गर्मी ज्यादा बढऩे वाली है। लेकिन अगर इन नौ दिनों में राहत की बौछारे नहीं बरसती और आंधी-अधंड़ का दौर नहीं आता तो फिर अच्छी बारिश के योग बन सकते हैं।

ऐसे बनता है नौ तपा योग
ज्येष्ठ के महीने में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौ तपा का योग बनता है। ज्योतिषाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी के अनुसार नौ दिनों धरती पर सबसे ज्यादा पारा होता है खासतौर पर उन जगहों पर जहां गर्मी रहती है। इससे बचना और दोपहर के कुछ घंटों में बाहर नहीं निकलना ही इसका उपाय है। इसी उपाय से इन नौ दिनों तक गर्मी से बचा जा सकता है।

सैंतालीस डिग्री तक जा सकता है पारा
प्रदेश की बात की जाए तो इन नौ दिनों में जोधपुर , जैसलमेर , बाड़मेर, समेत अन्य मैदानी इलाकों में तो पारा पचास डिग्री तक को भी छू सकता है। जयपुर में भी पारा सैंतालीस डिग्री तक जा सकता है। नौ दिनों में पडऩे वाले मंगलवार को तो पारा सर्वोतम तेजी पर रहना तय है।

ये नौ दिन ही बताएंगे सूखा पड़ेगा या होगी अच्छी बारिश
ज्योतिषिय मतों की मानें तो नौ तपा के नौ दिन ही बारिश और सूखे की भविष्यवाणी तय करते हैं। नौ दिनों के भीतर अगर आंधी और अधंड का दौर रहता है और बौछारें गिरती हैं तो ऐसे समय में आने वाला मानसून प्रभावित हो सकता है। मानसून के प्रभावित होने पर कहीं-कहीं सूखा पड़ सकता है और कम बारिश का योग बनता है। ज्येष्ठ माह में सूर्य के वृष राशि के 10 अंश से 23 अंश 40 कला तक नौतपा कहलाता है।