17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

VIDEO : सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, राजस्थान में 9 दिन तपेगी धरती

Sun enters Rohini Nakshatra Nautapa जयपुर। सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही बुधवार दोपहर से नौतपा शुरू हुआ। अब 9 दिनों तक सूर्य देव अपने तेवर दिखाएंगे, जिससे तेज गर्मी पड़ेगी। राजस्थान में इसका असर साफ नजर आएगा। प्रदेश में 9 दिन भीषण गर्मी के योग बन रहे है।

Google source verification

Nautapa जयपुर। सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही बुधवार दोपहर से नौतपा शुरू हुआ। अब 9 दिनों तक सूर्य देव अपने तेवर दिखाएंगे, जिससे तेज गर्मी पड़ेगी। राजस्थान में इसका असर साफ नजर आएगा। प्रदेश में 9 दिन भीषण गर्मी के योग बन रहे है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नौतपा में सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं। नौतपा के दौरान तकरीबन 14 घंटे का दिन होता है। नौतपा दो जून तक रहेगा। नौतपा के नौ दिनों में सूर्य देव प्रचंड स्वरुप में रहते हैं, इस दौरान भीषण गर्मी होती है। सूर्य देव 14 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं। इनमें से शुरु के नौ दिन सबसे गर्म होते हैं। चार साल बाद ऐसा मौका हुआ है जब नौतपा शुरू होने से पहले बारिश पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के रूप में हुई है। नौतपा के आखिरी दो दिनों में तेज हवाएं और आंधी चलने तथा बारिश होने के भी योग हैं।

ज्योतिषियों का मानना है कि नौतपा खूब तपा तो उस साल बारिश जमकर होती है। इसलिए इन नौ दिनों को बहुत खास माना जाता है। इस बार नौतपा में सूर्य के साथ ही अन्य ग्रहों की स्थिति भी खास रहेगी। जिनके कारण मौसम में अचानक बदलाव होगा।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़