22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nautapa 2022: अब 25 मई से 9 दिन तपेगी धरती, नौतपा ऐसे दिखाएगा अपना असर

Nautapa 2022: अब 25 मई से 9 दिन तक धरती और भी तेज तपेगी। 25 मई से नौतपा शुरू होगा। 29 मई से एक जून तक रहेगा तेज हवा का योग।

2 min read
Google source verification
Nautpa

Nautpa

Nautapa 2022: अब 25 मई से 9 दिन तक धरती और भी तेज तपेगी। 25 मई से नौतपा शुरू होगा। 29 मई से एक जून तक रहेगा तेज हवा का योग। जेष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की दशमी पर 25 मई को सूर्यदेव दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, इसके साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा। इस बार नौतपा का असर पूरे 14 दिन रहेगा।

सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 8 जून तक रहेंगे। इस बीच 29 मई से एक जून तक गर्मी अपने पूरे तेवर दिखाएगी। सूर्य की सीधी किरणे पृथ्वी पर पड़ेगी। गर्मी का यह असर 5 जून तक रहेगा, इसके बाद 6 से 8 जून तक तेज हवा के योग बन रहे है। ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री ने बताया कि ज्येष्ठ का माह में सूर्य की किरणे सीधी पृथ्वी पर पड़ती है। इस बीच सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने से तेज गर्मी पड़ती है। इस बार 25 मई को दोेपहर 2 बजकर 50 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आएगा, इसके बाद 9 दिन नौतपा रहेगा। इस बार सूर्य देव 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे।

नौ तपा में ग्रहों की युति
ज्योतिषाचार्य पंडित निलेश शास्त्री ने बताया कि नौतपा का आरंभ होने के पहले ही मेष राशि में राहु, शुक्र ग्रह की युति और वृषभ राशि में सूर्य बुध ग्रह की युति, मीन राशि में मंगल, चंद्र, बृहस्पति की युति रहेगी। कुंभ राशि में स्वग्रही शनि और केतु ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। राहु और शुक्र ग्रह की सप्तम दृष्टि केतु पर पूर्ण रहेगी, 26 मई मध्यरात्रि में चंद्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा। मीन राशि में 3 ग्रहों की युति समाप्त हो जाएगी।

नौ तपा में ये आएंगे व्रत, पर्व
— 26 मई को अपरा एकादशी व्रत
— 27 मई को मधुसूदन द्वादशी प्रदोष व्रत
— 29 मई को बड़ पूजन अमावस्या
— 30 मई को सोमवती अमावस्या
— 2 जून महाराणा प्रताप जयंती

इसलिए तपेगी धरती
उन्होंने बताया कि नौतपा के बीच वृष राशि में सूर्य के साथ चन्द्रमा रहेगा, ये 29 मई से एक जून तक वृष राशि में एक साथ रहेंगे, ऐसे में इन तीन दिनों में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। चन्द्रमा इसे बाद 5 जून तक मिथुन व कर्क राशि में रहेगा, ऐसे में 5 जून तक गर्मी तेज पड़ेगी। इसके बाद 6 से 8 जून तक चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे, ऐसे इन तीन दिनों में तेज हवा चलेगी। इससे गर्मी में राहत तो मिलेगी, लेकिन बारिश नहीं आएगी।