18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नौ दिनों तक पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है सूर्य, बरसने लगती है आसमान से ‘आग’, जानें कब से लग रहा नौतपा

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के साथ ही मेष राशि में पहले से विराजमान बुध, गुरु और राहु त्रिग्रही योग बनाएंगे

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 12, 2023



जयपुर। आकाशीय मंडल के वित्तमंत्री सूर्यदेव का 25 मई की रात 8.59 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। इसी के साथ नौतपा की भी शुरुआत होगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक नौतपा का असर 26 मई से शुरू होगा व शुरुआती नौ दिन (तीन जून) तक तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं।

तपिश में रहेगी तेजी
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के साथ ही मेष राशि में पहले से विराजमान बुध, गुरु और राहु त्रिग्रही योग बनाएंगे। वहीं, 30 मई की शाम 7.39 पर शुक्र ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश से मंगल—शुक्र का योग बनेगा।

उन्होंने बताया कि नौतपा की शुरुआत में ग्रहों के अलग—अलग संयोग बनने से सूर्य की तपिश इस बार अन्य साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। साथ ही तापमान भी कई रेकॉर्ड तोड़ेगा। नौतपा के दौरान दिन की अवधि 13 घंटे 30 मिनट की रहेगी

सूर्य सिद्धांत में भी जिक्र
ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सूर्य सिद्धांत और भागवत में भी नौतपा का उल्लेख है। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि में 10 से 20 अंश तक रहता है, तब नौतपा होता है। इन 9 दिनों में सूर्य पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है। इस नक्षत्र में सूर्य 15 दिनों तक रहता है, लेकिन शुरुआती नौ दिनों में गर्मी बहुत ज्यादा होती है।

मानसून में बनेंगे श्रेष्ठ बारिश के योग
ज्योतिषाचार्य शर्मा ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र का निवास तट पर व संवत का वास धोबी के घर रहेगा। जो वर्षा की श्रेष्ठता दर्शाता है। रोहिणी का गलना भी कुछ जगहों पर असमानता दर्शाएगा। इस साल पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश तथा पूर्वी-उत्तरी राजस्थान में मध्यम बारिश के आसार हैं। दो साल के मुकाबले नौतपा के दौरान तपिश सबसे ज्यादा रहेगी। शुरुआती दिनों में पारा 45-48 डिग्री तक रहने के आसार हैं।