
एग्जीबिशन में राजस्थान से बीकानेर,अलवर,जोधपुर,अजमेर,ब्यावर,उदयपुर,और लखनऊ,सतना,इंदौर, हिमाचल,मुंबई,पंजाब, दिल्ली एवं विदेश से इंग्लैंड,स्पेन, यूके,ऑस्ट्रिया,बहरीन,चाइना से भी फोटोग्राफर्स ने भाग लिया

फोटोग्राफी एग्जीबिशन में राजस्थान की जानी-मानी हस्तियों और ब्यूरोक्रेट्स ने अपनी तस्वीरें डिस्पले की हैं। इसमें मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पोती, काश्विनी गहलोत; आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईएएस जीतेन्द्र सोनी, आईएएस अजय राठौड़, आरएएस पंकज ओझा; आईएफएस अरिजीत बैनर्जी; आईएएस नीरज के पवन; आईएएस नवीन जैन; आईएएस पवन अरोड़ा; किरण सोनी गुप्ता; आईएएस हेमंत शर्मा सहित कई अन्य अधिकारियों और फोटोग्राफर्स की तस्वीरें डिस्पले की जा रही हैं

रेणुका कुमावत ने बताया कि नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन और टीटूप्रिंट्स जयपुर की ओर से इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान एक पहल की जा रही है। एग्जीबिशन में आने वाले सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उनकी तस्वीर खींचकर और निशुल्क प्रिंट कराकर भेंट की जाएगी

एग्जीबिशन में विजिटर्स के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स भी काफी रूचि दिखा रहे हैं। इसमें सभी प्रकार की फोटोग्राफी थीम और हर क्षेत्र से सम्बंधित फोटोग्राफर जैसे फोटोजर्नलिस्ट,फैशन फोटोग्राफर,वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट्स फोटोग्राफरस को एक साथ लाया गया है

फोटोग्राफी से संबंधित कई ज्ञानवर्धक सेशन और पोएट्री सेशन भी आयोजित किया गया। आईएएस श्री अजय सिंह राठौड़, आरएएस श्री पंकज ओझा, फोटोग्राफर श्री आशीष कुमावत ने फोटोग्राफी पर सेशन लिए। उन्होंने स्टूडेंट्स और विजिटर्स के साथ फोटोग्राफी पर संवाद किया और अपना ज्ञान साझा किए। इसके अतिरिक्त, श्री सत्येंद्र सिंह ने फोटोग्राफी पर आधारित पोएट्री सेशन आयोजित किया