8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर नजर फोटो एग्जिबिशन

नजर फोटो एग्जिबिशन में डिस्प्ले हो रहीं 200 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 330 तस्वीरें

2 min read
Google source verification
Nazar Photo Exhibition on the occasion of World Photography Day

एग्जीबिशन में राजस्थान से बीकानेर,अलवर,जोधपुर,अजमेर,ब्यावर,उदयपुर,और लखनऊ,सतना,इंदौर, हिमाचल,मुंबई,पंजाब, दिल्ली एवं विदेश से इंग्लैंड,स्पेन, यूके,ऑस्ट्रिया,बहरीन,चाइना से भी फोटोग्राफर्स ने भाग लिया

Nazar Photo Exhibition on the occasion of World Photography Day

फोटोग्राफी एग्जीबिशन में राजस्थान की जानी-मानी हस्तियों और ब्यूरोक्रेट्स ने अपनी तस्वीरें डिस्पले की हैं। इसमें मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पोती, काश्विनी गहलोत; आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईएएस जीतेन्द्र सोनी, आईएएस अजय राठौड़, आरएएस पंकज ओझा; आईएफएस अरिजीत बैनर्जी; आईएएस नीरज के पवन; आईएएस नवीन जैन; आईएएस पवन अरोड़ा; किरण सोनी गुप्ता; आईएएस हेमंत शर्मा सहित कई अन्य अधिकारियों और फोटोग्राफर्स की तस्वीरें डिस्पले की जा रही हैं

Nazar Photo Exhibition on the occasion of World Photography Day

रेणुका कुमावत ने बताया कि नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन और टीटूप्रिंट्स जयपुर की ओर से इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान एक पहल की जा रही है। एग्जीबिशन में आने वाले सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उनकी तस्वीर खींचकर और निशुल्क प्रिंट कराकर भेंट की जाएगी

Nazar Photo Exhibition on the occasion of World Photography Day

एग्जीबिशन में विजिटर्स के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स भी काफी रूचि दिखा रहे हैं। इसमें सभी प्रकार की फोटोग्राफी थीम और हर क्षेत्र से सम्बंधित फोटोग्राफर जैसे फोटोजर्नलिस्ट,फैशन फोटोग्राफर,वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट्स फोटोग्राफरस को एक साथ लाया गया है

Nazar Photo Exhibition on the occasion of World Photography Day

फोटोग्राफी से संबंधित कई ज्ञानवर्धक सेशन और पोएट्री सेशन भी आयोजित किया गया। आईएएस श्री अजय सिंह राठौड़, आरएएस श्री पंकज ओझा, फोटोग्राफर श्री आशीष कुमावत ने फोटोग्राफी पर सेशन लिए। उन्होंने स्टूडेंट्स और विजिटर्स के साथ फोटोग्राफी पर संवाद किया और अपना ज्ञान साझा किए। इसके अतिरिक्त, श्री सत्येंद्र सिंह ने फोटोग्राफी पर आधारित पोएट्री सेशन आयोजित किया