23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी कैडेट्स की हवा में उड़ने का सपना होगा पूरा

पिंकसिटी को मिली माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट (Microlight Aircraft) की सौगात।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Sharma

Aug 17, 2019

NCC cadets

NCC cadets

जयपुर। पिंकसिटी को स्वतंत्रता दिवस के साथ एक खास सौगात मिली है। अब शहर के कैडेट्स अपनी ट्रेनिंग को नई उड़ान दे सकेंगे। दरअसल वन राज एयर स्क्वाड्रन (NCC) को अपने माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट (Microlight Aircraft) मिले है। एनसीसी 1 राज एयर स्क्वाड्रन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान को 12 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट (Microlight Aircraft) मिले हैं, जिनमें से 2 जयपुर को 2 उदयपुर चार कोटा और चार जोधपुर को दिए गए हैं। खास बात यह है कि वन राज एयर स्क्वाड्रन (NCC) की ओर से इसकी पहली फ्लाइंग की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही एयर स्ववाड्रन की ओर से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पिपिस्ट्रल वायरस एस डब्ल्यु 80 (Microlight Aircraft Pipistral virus S.W. 80) की फ्लाइंग का आगाज किया गया। उद्घाटन उड़ान के दौरान संचालन विंग कमांडर अमित सिंह गहरवार कमांडिंग ऑफिसर वनराज एयर स्क्वाडर्न एनसीसी ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सकेटरी हायर एजुकेशन वैभव गिलरिया, एयर कमोडोर आर.एम. कुमारस्वामी, डिप्टी डायरेक्टर जनरल राजस्थान व एयरपोर्ट डायरेक्टर जे.एस. बलवारा मौजूद थे। इनके अलावा एनसीसी निदेशक कर्नल पी .एस. राठौड़ सीआईएसएफ कमांडेट वाई.पी. सिंह भी मौजूद थे।

2200 कैडेट्स ले सकेंगे उड़ान का प्रशिक्षण
वन राज एयर स्क्वाड्रन (NCC) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब लगभग तीन साल बाद दोबारा फ्लाइंग शुरू हो गई है। इस प्रशिक्षण के पुन: शुरू होने से एनसीसी (NCC) जयपुर के सीनियर डिविजन के 300 कैडेट्स व जूनियर डिविजन के 1900 कैडेटों को उड़ान का प्रशिक्षण मिल सकेगा।