17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब्लिक पॉलिसी को करिकुलम का हिस्सा बनाने की जरूरत

-यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स के एलसडेयर रॉबट्र्स की पत्रिका प्लस के साथ बातचीत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Jan 13, 2020

पब्लिक पॉलिसी को करिकुलम का हिस्सा बनाने की जरूरत

पब्लिक पॉलिसी को करिकुलम का हिस्सा बनाने की जरूरत

जयपुर. पब्लिक पॉलिसी को आज करिकुलम का पार्ट बनाने की जरूरत है। एजुकेशन सिस्टम में पब्लिक पॉलिसी को सब्जेक्ट के रूप में शामिल करने से स्टूडेंट्स गवर्नमेंट के लिए थिंक टैंक के रूप में काम करेंगे। वहीं कॉमन मैन भी पॉलिसी मेकिंग का हिस्सा बन सकेगा। ये कहना है यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स की स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर एलसडेयर रॉबट्र्स का। सोमवार को अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी (जेकेएलयू) में पब्लिक पॉलिसी पर शुरू हुई दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के पहले दिन रॉबट्र्स ने कहा कि जब पॉलिसी मेकिंग में कॉमन मैन का पार्टिसिपेशन होगा, तभी वह सही मायने में लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

ग्रासरूट पर नहीं इम्प्लीमेंटेशन के वक्त पता चलता है

उन्होंने कहा कि पर्सनल सिक्योरिटी, ह्यूमन राइट्स, क्वालिटी एजुकेशन, हैल्थ जैसे इम्पॉर्टेंट एलीमेंट्स पब्लिक पॉलिसी का हिस्सा है। इंडिया में आमतौर पर कोई पॉलिसी बनने के बाद लोगों को पता चलता है। ग्रासरूट की बजाय इम्प्लीमेंट होने के टाइम लोगों को इसकी जानकारी दी जाती है। इसके लिए एजुकेशन सबसे बड़ा फैक्टर है। पहली बात तो लोग अवेयर नहीं होते हैं और जिन्हें पता होता है, वे लोग इंटरेस्ट नहीं लेते हैं। इंडिया जैसे ग्रोइंग कंट्री में पब्लिक पॉलिसी को लेकर आज अवेयरनेस लाने की जरूरत है।


एजुकेशन में भी इनोवेशन जरूरी

रॉबट्र्स ने कहा कि सोसायटी के साथ एजुकेशन में भी इनोवेशन होने चाहिए। यूएस में पब्लिक पॉलिसी में लोगों का पार्टिसिपेशन रहता है। हालांकि पॉपुलेशन यहां एक बड़ा ड्रॉ बैक है। लोगों को एजुकेट करके ही अवेयरनेस लाई जा सकती है। जेकेएलयू के वाइस चांसलर आरएल रैना ने कहा कि वर्तमान में पब्लिक पॉलिसी एक्सपट्र्स की ग्लोबली काफी डिमांड है। वहीं प्रो-वाइस चांसलर आशीष गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।