
14th India Digital Summit : ग्रासरूट और स्किलिंग पर वर्क की जरूरत
१४वीं डिजिटल इंडिया समिट के आखिरी दिन दिए गए अवॉड्र्स
जयपुर. एक ट्रिलियन डिजिटल अर्थव्यवस्था का लक्ष्य उस देश के लिए दूर की कौड़ी नहीं है जिसे डिजिटल पावरहाउस के रूप में देखा जाता है। हमें स्किलिंग, ग्रासरूट और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे पहलूओं पर ध्यान देने की जरूरत है। कुछ इसी तरह के विचार अमेजॉन इंडिया के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने की। मौका था, १४वीं डिजिटल इंडिया समिट (14th India Digital Summit )का। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से हुई इस तीन दिवसीय समिट में रविशंकर प्रसाद मिलान सेठ, बायजयंत पांडा और अरूणा सुर्दाजन जैसे एक्सपट्र्स ने अपने विचार रखे। आखिरी दिन अवॉर्ड के नाम रहा। इसमें सात कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए। समारोह में आईएएमएआई १० वें पुरस्कार समारोह के विनर्स को पुरस्कृत किया गया। इन सात कैटेगरीज में डिजिटल एडवरटाइजिंग, डिजिटल कंटेंट, डिजिटल सोशल एंड इकोनॉमिक एम्पावरमेंट, पेमेंट एंड फिनटेक अवॉर्ड , सोशल मीडया और टेक्नोलॉजी अवॉर्ड शामिल है।
इन्हें मिला पुरस्कार
इसमें बेस्ट ब्रांड अवेयरनेस कैंपन यूजिंग मोबाइल का पुरस्कार अमेजॉन प्राइम वीडियो बाइ पिवोरूट्स दिया गया। बेस्ट डाटा ड्रिवन मार्केटिंग स्ट्रेटजी स्टोटीफाइ इंडिया बाय इंटरेक्टिव वेन्यु, एरीप्राइज नेटवर्क कंपनी को दिया गया। बेस्ट लीड जनरेशन कैंपेन यूनिलीवर बाय रेज कम्यूनिकेशन, बेस्ट मैसेजिंग कैंपेन पीवीआर सिनेमा, बेस्ट एप फ्लिपकार्ट, बेस्ट यूज ऑफ एआर वीआर इन अ मार्केटिंग कैंपेन मंहिद्रा एंड मंहिद्रा , बेस्ट मोबाइल सर्च कैंपेन जीआईएम इंफोटेक, बेस्ट डिजिटल इंटीग्रेटेड कैंपेन पैमेपर्स प्रोटक्चर एंड गंैबल , बेस्ट डिसप्ले कैंपन कोका कोला,बेस्ट ईमेल मर्केटिंग कैंपेन किमबेरली, बेस्ट सर्च मार्केटिंग कैंपन मोबीक्विक और बेस्ट इनोवेटिव मोबाइल एप खाताबुक शामिल है।
Published on:
11 Feb 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
