13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हम साथ हैं अभियान : सफाईकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को मिले कंबल तो खिले चेहरे

जयपुर। 'इस तेज सर्दी में इनदिनों देखने में आ रहा है कि सक्षम लोग असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित कर रहे हैं। इस पहल के पीछे पत्रिका के हम साथ हैं अभियान की प्रेरणा है, जिसके लिए मैं पत्रिका को साधुवाद देता हूं।' यह कहना है एसीपी गांधीनगर संदीप सारस्वत का, जिन्होंने बुधवार को अभियान के तहत गणगौरी अस्पताल में कंबल वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Blanket Distribution

पत्रिका हम साथ हैं अभियान : सफाईकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को मिले कंबल तो खिले चेहरे

जयपुर। 'इस तेज सर्दी में इनदिनों देखने में आ रहा है कि सक्षम लोग असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित कर रहे हैं। इस पहल के पीछे पत्रिका के हम साथ हैं अभियान की प्रेरणा है, जिसके लिए मैं पत्रिका को साधुवाद देता हूं।' यह कहना है एसीपी गांधीनगर संदीप सारस्वत का, जिन्होंने बुधवार को अभियान के तहत गणगौरी अस्पताल में कंबल वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस दौरान अस्पताल के सफाईकर्मियों समेत अन्य जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिसके बाद सभी के चेहरे खिल गए।

मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने कहा कि हम सभी को किसी न किसी रूप में पत्रिका के सरोकार से संबंधित अभियानों से जुडऩे की जरूरत है। फाउंडर विनीत शर्मा ने कहा कि हमारे संगठन का प्रयास रहता है कि मनुष्य समेत पशु-पक्षियों तक की पीड़ा को दूर की जाए। इस दौरान डॉ. अरविंद गुप्ता, नर्सिंग इंचार्ज पुष्पेंद्र पाल सिंह, शेर सिंह, कीर्ति गुप्ता, रजत शर्मा और शक्ति सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।