
विधायक मोदी के नेतृत्व में नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा 9 को पहुंचेगी जयपुर
जयपुर। नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और शहीद स्मारक पर जनसभा की जाएगी। इससे पहले पदयात्रा शनिवार को उदयपुरिया मोड़ से शुरू होकर चौमू, राजावास तक पहुंची। इस दौरान जैतपुरा गांव में ड्रोन से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। विधायक सुरेश मोदी का जगह-जगह ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ।
सीएम गहलोत को देंगे ज्ञापन :
विधायक मोदी ने बताया कि 9 जनवरी को जनसभा करने के बाद सिविल लाइन पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया जाएगा और मांग की जाएगी कि बजट में नीमकाथाना को जिला बनाने की घोषणा करें। पदयात्रा में सैकड़ों लोग साथ चल रहे हैं। नीमकाथाना से शुरू हुई जिला बनाओं यात्रा में पहले दिन विधायक मोदी के साथ पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, रिटायर्ड आईएएस के एल मीणा, वीरेन्द्र यादव, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक दीवान सहित कई सामाजिक संगठनों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। खंडेला पहुंचने पर प्रधान डॉ.गिरिराज सिंह खण्डेला ने यात्रा का स्वागत कर खंडेला को नीमकाथाना में शामिल करने का अपना समर्थन किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो से कर रहे अपील
रींगस और चौमूं में पदयात्रा के दौरान विधायक सुरेश मोदी, रिटायर्ड आईएएस के एल मीणा, प्रधान मंजू यादव, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन त्रिलोक दीवान, नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणिया सहित कई लोगों ने वीडियों जारी कर 9 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों से शामिल होने की अपील की ताकि उनकी मांग को ज्यादा से ज्यादा जनसमर्थन मिले।
Published on:
07 Jan 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
