3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

NEET UG 2025 Exam: जयपुर में सख्त सुरक्षा…जैमर…त्रिस्तरीय निगरानी में मेडिकल परीक्षा शुरू, देखें वीडियो

NEET UG 2025 Exam In Jaipur: परीक्षा समय में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तु को लेकर अंदर नहीं लेकर जा सकता है। यहां तक की पुलिस स्टाफ भी अगर ड्यूटी कर रहा है और केंद्र के अंदर जा रहा है, तो अपना फोन बाहर छोड़कर जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी रखी जा रही है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 04, 2025

जयपुर। आखिरकार वो दिन आ गया है, जिसका लाखों छात्रों को इंतज़ार था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2025) आज आयोजित हो रही है। राजधानी जयपुर सहित अन्य सभी शहरों में परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया है। जयपुर शहर के 90 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में कुल 36 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। छोटी चौपड़ स्थित महाराजा बालिका विद्यालय में सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे। इस दौरान जो अभ्यर्थी जूते या लंबी आस्तीन की शर्ट पहनकर आए, उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। वहीं जो युवतियां गहना पहनकर आई, वह भी परीक्षा केंद्र से बाहर ही उतरवाए गए। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया।