23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Result- हैदराबाद के मृणाल रहे ऑल इंडिया टॉपर

NEET UG Result-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता.सह.प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। इसमें पिछले साल की तरह इस साल भी टॉप रैंक होल्डर ने पूरे अंक हासिल किए हैं। इस बार टॉप थ्री ऑल इंडिया रैंक होल्डर स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। हैदराबाद के मृणाल कुटरी ने ऑल इंडिया टॉप किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 01, 2021


दिल्ली के तन्मय द्वितीय और मुंबई की कार्तिका को मिली तीसरी रैंक
कोटा से जुड़े अमन की चौथी तो आगरा के निखर बंसल 5वें स्थान प
जनरल कैटेगरी में टॉप टेन में जयपुर से नहीं आया कोई स्टूडेंट
जयपुर।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता.सह.प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। इसमें पिछले साल की तरह इस साल भी टॉप रैंक होल्डर ने पूरे अंक हासिल किए हैं। इस बार टॉप थ्री ऑल इंडिया रैंक होल्डर स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। हैदराबाद के मृणाल कुटरी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं दिल्ली से तन्मय गुप्ता सैकेंड रैंक और मुंबई की कार्तिका जी नायर ने ऑल इंडिया रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। महिलाओं में भी कार्तिका टॉपर रही हैं। चौथी रैंक पर कोटा से जुड़े अमन रहे हैं। आगरा के निखर बंसल ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक पर रहे हैं। ऑल इंडिया रैंक में टॉप टेन में जयपुर का कोई स्टूडेंट अपनी जगह नहीं बना पाया। हालांकि एसटी कैटेगरी में नमन सिंह ने 720 में से 705 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में पहला स्थान प्राप्त किया है।

व्यक्तिगत रूप से भेजे रिजल्ट
इस बार एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता.सह.प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के नतीजे व्यक्तिगत रूप से छात्रों को भेजे गए। रिजल्ट जारी करने के साथ ही एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी। नीट यूजी 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था। इस साल नीट यूजी के लिए रजिस्टर कराने वाले कुल 16.14 लाख अभ्यार्थियों में से 95 प्रतिशत से अधिक अभ्यार्थियों ने देश भर के 3800 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी। पिछले साल की तुलना में इस साल नीट रिजल्ट जारी होने में काफी देरी हुई है। पिछले साल नीट का रिजल्ट 18 अक्टूबर को घोषित किया गया था। नीट के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट.ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है। इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है। एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं। एनटीए के मुताबिक परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया।
यह रहेगा सीटों का गणित
नीट स्कोर के जरिए देशभर से करीब 415 से अधिक मेडिकल कॉलेजों की करीब 83075, बीडीएस की 26949, , आयुष की 52270 और बीवीएससी व एएच की 252 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है।
परिणाम में हुई देरी
परीक्षा रिजल्ट जारी होने से पहले ही विवाद में आ गई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने दो छात्रों के लिए फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया था, इन दो छात्रों का दवा था कि उन्हें गलत प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक दिए गए थे। हालांकि एनटीए की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दो अभ्यार्थियों के लिए करीब 16 लाख अभ्यार्थियों के रिजल्ट नहीं रोके जा सकते।