
'हर सर्किल' अभियान ने महिलाओं को सशक्त बनाया: नीता अंबानी
जयपुर। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि मुझे खुशी है कि देश में महिलाओं को समर्थन और बढ़ावा मिल रहा है, जिससे वे अपनी चमक बिखेर रही हैं।
छह माह पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू किए गए हमारे 'हर सर्किल' डिजिटल प्लेटफार्म ने महिलाओं को और तेजी से सशक्त बनाना और उन्हें बातचीत, इंगेजमेंट, कोलैबोरेशन व आपसी सहयोग के लिए सुरक्षित स्पेस उपलब्ध कराया है। 'हर सर्किल' सभी संस्कृतियों, समुदायों और देशों की महिलाओं के विचारों तथा पहलों का स्वागत करता है।
अंबानी ने कहा कि जब महिलाएं महिलाओं का ध्यान रखती है तो अविश्वसनीय चीजें होती हैं। मैं अपने जीवन भर मजबूत महिलाओं से घिरी रही, जिनसे मैंने करुणा, लचीलापन और सकारात्मकता सीखी और बदले में वही सीख मैंने दूसरों को देने का प्रयास किया। मैं 11 लड़कियों के परिवार में पली-बढ़ी, जहां मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया गया।
अपने सपनों का साकार करने के लिए बिना शर्त प्यार और विश्वास मुझे अपनी बेटी ईशा से मिला। अपनी बहू श्लोका से मैंने सहानुभूति और धैर्य सीखा। चाहे वह रिलायंस फाउंडेशन में मेरे साथ काम करने वाली महिलाएं हों या राष्ट्रीय और महिला नेता, हमारे साझा अनुभवों ने मुझे सीखाया हैं कि हमारे संघर्ष और जीत एक दूसरे के साथ गूथे हुए हैं।
Published on:
11 Oct 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
