13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरी ओलंपिक में लापरवाही: 21 जनवरी को रजिस्ट्रेशन अवधि खत्म, बढ़ाई भी नहीं, फिर भी आवेदन जारी

प्रदेश में 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे शहरी ओलंपिक में लापरवाही सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
शहरी ओलंपिक में लापरवाही: 21 जनवरी को रजिस्ट्रेशन अवधि खत्म, बढ़ाई भी नहीं, फिर भी आवेदन जारी

शहरी ओलंपिक में लापरवाही: 21 जनवरी को रजिस्ट्रेशन अवधि खत्म, बढ़ाई भी नहीं, फिर भी आवेदन जारी

जयपुर। प्रदेश में 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे शहरी ओलंपिक में लापरवाही सामने आ रही है। शहरी ओलंपिक 26 से शुरू होगा या आगे बढ़ेगा। यह अब तक तय नहीं हो सका है। जबकी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अवधि 21 जनवरी को समाप्त हो चुकी है। नियमानुसार 21 जनवरी के बाद आवेदन नहीं होने चाहिए। क्योंकि कोई विभागीय आदेश जारी नहीं हुए। जिसमें यह बताया गया हो कि रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। लेकिन फिर भी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन जारी है। ऐसे में यह तय नहीं है कि यह आवेदन कब तक जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : जयपुर में निर्माणाधीन मकान ढहा, एक बच्चे की मौत, दो को बचाया

खेल व युवा मामलात विभाग के वित्त शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल से इस मामले में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन चालू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हो रहें है। आज रविवार है, कल सोमवार 23 जनवरी को तय किया जाएगा कि आगे क्या होगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर जिला प्रमुख और सीईओ के बीच तकरार, बैठक स्थगित और हुआ हंगामा, अधिकारियों को रखा बंद

7 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन..

शहरी ओलंपिक में अब तक 7 लाख 97 हजार 4़60 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 4 लाख 82 हजार 237 पुरूष और 3 लाख 15 हजार 199 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ये आवेदन अभी जारी है। ऐसे में इनकी संख्या लगातार बढ़ रहीं है। ग्रामीण ओलंपिक में 29 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे में शहरी ओलंपिक में ग्रामीण ओलंपिक के मुकाबले खिलाड़ियों की संख्या अभी बहुत कम है। इसलिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ाया जाना माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पांच साल की बच्ची का गाल चबा गया दरिंदा, आईसीयू में भर्ती, डॉक्टर से बोली— मेरे दर्द हो रहा है

बता दें कि प्रदेश में 240 नगरीय निकायों में शहरी ओलंपिक होंगे। जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद व 194 नगर पालिकाएं में शहरी ओलंपिक में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। अब तक शहरी ओलंपिक को लेकर जो कार्यक्रम जारी किया गया है। उसके अनुसार 26 से 31 जनवरी तक नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम स्तर पर 6 दिन तक खेल प्रतियोगिताएं होगी। इसके बाद 13 से 16 फरवरी तक चार दिन तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी। फिर 25 से 28 फरवरी तक 4 दिन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। लेकिन 26 जनवरी को शहरी ओलंपिक शुरू नहीं हुआ तो यह कार्यक्रम भी बदल जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग