29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुई चुभने जैसा दर्द के पीछे हो सकता है यह कारण

हाथ-पैरों में झनझनाहट की शिकायत रहती है तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। यह नर्व डेमेज का संकेत हो सकता है।

2 min read
Google source verification

हेल्थ एक्सपट्र्स का कहना है कि यदि हाथ -पैरों में सुन्नता या फिर सुई चुभने जैसा दर्द महसूस होता है तो आपको चिकिसक से संपर्क कर उचित जांच करवानी चाहिए। नहीं तो, यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है। दरअसल, संवेदी नव्र्स के डेमेज होने से मस्तिष्क और त्वचा के बीच संवेदनाओं का सही तरह से आदान-प्रदान नहीं हो पाता है। जानते हैं अन्य लक्षण...

मूवमेंट करने में हो परेशानी
यदि मोटर नर्व प्रभावित है तो इससे फिजिकल एक्टिविटी करने में परेशानी आएगी। समस्या बढऩे पर शारीरिक कमजोरी के अलावा लकवा की स्थिति भी हो सकती है। इसलिए यदि कुछ समय से आपको भी अपने शरीर से इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं तो तुरंत ध्यान दें और मेडिकल ट्रिटमेंट लें।

दौड़ते समय पैर में दर्द होना
दौड़ते समय या फिर उठने-बैठने में कमर से लेकर पैर की नसों तक तेज दर्द होता है तो यह साइटिका की समस्या हो सकती है। यह दर्द ऐंठन या अकडऩ के कारण भी हो सकता है। इस तरह की समस्या साइटिका नर्व पर दबाव पडऩे या फिर डेमेज होने के कारण होती है। डायबिटिक लोगों में भी इस तरह की समस्या देखी जा सकती है।

बॉडी को बैलेंस करने में होगी परेशानी
न्यूरोपैथी और बैलेंस से संबंधित एक स्टडी से सामने आया है कि न्यूरोपैथी की समस्या वाले लोगों में मूवमेट के दौरान बॉडी को बैलेंस करने में परेशानी होती है। बैलेंस नहीं बनाने के कारण वह कई बार गिर जाते हैं। इससे उन्हें चोट भी लगती है। ऐसे लोगों की स्थिति पार्किंसन रोग के मरीजों की तरह होती है, जिसमें ब्रेन की नर्व सेेल्स डेमेज हो जाती है। इसलिए यह समस्या गंभीर रूप न लें, इसके लिए बॉडी के मूवमेंट पर फोकस करना चाहिए, जैसे ग्राउंड पर चलने, सीढिय़ां चढऩे या उतरने में बॉडी बैलेंस न बना पाए तो उचित जांच करवाएं।

आंखों संबंधी परेशानी भी हो सकती है
ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी में लोगों को अंधेरे से रोशनी में आने पर आंखों की पुतलियों के एडजस्ट होने में समस्या आती है। इससे आपको दृष्टि संबंधी समस्या हो सकती है। रात के समय गाड़ी चलाने में परेशानी होती है तो इसके पीछे भी नर्व डेमेज की वजह हो सकती है।

चोट लगने पर महसूस नहीं होना
यदि हमारे शरीर के किसी हिस्से पर चोट लगती है तो इसकी सूचना संवेदी नव्र्स दिमाग को देती है और शरीर उसी के अनुसार प्रतिक्रिया करता है। इसलिए यदि जलने, कटने या घाव होने पर आपको पता नहीं चलता है तो इसके पीछे संवेदी नव्र्स के ब्लॉक होने का कारण हो सकता है।