30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी नई बसें, जल्द मिलेगी स्वीकृति

Rajasthan Roadways: रोडवेज बेड़े में नई बसें शामिल होंगी। जल्द ही इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलेगी। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की बैठक में यह बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 09, 2024

rajasthan_roadways_.jpg

Rajasthan Roadways: रोडवेज बेड़े में नई बसें शामिल होंगी। जल्द ही इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलेगी। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की बैठक में यह बात कही। सोमवार को शासन सचिवालय में बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 100 दिन की कार्य योजना को धरातल पर उतारें।

उन्होंने वाहन फिटनेस प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने, प्रदूषण जांच केंद्रों को और अधिक पारदर्शी बनाने, महिलाओं को व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने वाहन पंजीयन, लाइसेंस प्रक्रिया, प्रदूषण नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किए जा रहे नवाचारों पर प्रजेंटेशन दिया।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह का इस्तीफा, राज्यपाल ने भी किया मंज़ूर , जानिए बड़ी वजह

बैठक में रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बसों की वृद्धि के लिए वित्तीय आवश्यकता, वाहनों की स्थिति और रोडवेज बसों में विभिन्न श्रेणियों को दी जा रहीं रियायतों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : संजीवनी सोसाइटी केस में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा मामला