3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New CM of ​​​​​Rajasthan : विधायकों के ग्रुप फोटो सेशन में आखिर किस लाइन में खड़े थे भजनलाल, नहीं पता था अगले ही पल बन जाएंगे राजस्थान के CM

New CM of Rajasthan : भाजपा ने आखिरकार राजस्थान में पीढ़ी बदल दी। पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा 60 साल से कम का सीएम तलाश रही थी और यह तलाश भजनलाल (55) के रूप में पूरी हुई। पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखा

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_mlas_photo_session.jpg

भाजपा ने आखिरकार राजस्थान में पीढ़ी बदल दी। पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा 60 साल से कम का सीएम तलाश रही थी और यह तलाश भजनलाल (55) के रूप में पूरी हुई। पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक दल की बैठक में शर्मा को सीएम बनाने का ऐलान किया। भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तर्ज पर फैसला किया, जिस नाम की किसी को आस नहीं थी, पार्टी ने उसकी घोषणा कर चौंका दिया।

भाजपा ने विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले सभी विधायकों का ग्रुप फोटो करवाया था। इस फोटो में भजनलाल आखिरी लाइन में खड़े थे। फोटो सेशन के बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हुआ था, जो फोटो में पीछे थे, वही मुख्यमंत्री बनकर आगे आकर खड़े हो गए। बता दें कि अध्यक्ष जेपी नड्डा से भजनलाल के पुराने संबंध हैं। अध्यक्ष बनने से नड्डा जब गोवर्धन परिक्रमा के लिए आते थे। शर्मा उनके साथ ही रहते थे। भजनलाल उस समय जिला अध्यक्ष थे। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम से भी नजदीकी भरतपुर के समय की ही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan CM Bhajanlal : संघर्ष के दिनों में मोदी बेचते थे चाय, कुछ ऐसी ही है राजस्थान के नए CM भजनलाल की कहानी, यहां जानें सच

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री मनोनीत करके सबको चौंका दिया गया और इससे पूर्व में छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह की जगह विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनने का अवसर देकर सबको चौंकाया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan New CM : राजस्थान के नवनिर्वाचित सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे को कहा धन्यवाद