
भाजपा ने आखिरकार राजस्थान में पीढ़ी बदल दी। पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा 60 साल से कम का सीएम तलाश रही थी और यह तलाश भजनलाल (55) के रूप में पूरी हुई। पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक दल की बैठक में शर्मा को सीएम बनाने का ऐलान किया। भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तर्ज पर फैसला किया, जिस नाम की किसी को आस नहीं थी, पार्टी ने उसकी घोषणा कर चौंका दिया।
भाजपा ने विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले सभी विधायकों का ग्रुप फोटो करवाया था। इस फोटो में भजनलाल आखिरी लाइन में खड़े थे। फोटो सेशन के बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हुआ था, जो फोटो में पीछे थे, वही मुख्यमंत्री बनकर आगे आकर खड़े हो गए। बता दें कि अध्यक्ष जेपी नड्डा से भजनलाल के पुराने संबंध हैं। अध्यक्ष बनने से नड्डा जब गोवर्धन परिक्रमा के लिए आते थे। शर्मा उनके साथ ही रहते थे। भजनलाल उस समय जिला अध्यक्ष थे। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम से भी नजदीकी भरतपुर के समय की ही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री मनोनीत करके सबको चौंका दिया गया और इससे पूर्व में छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह की जगह विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनने का अवसर देकर सबको चौंकाया।
Updated on:
13 Dec 2023 09:36 am
Published on:
13 Dec 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
