24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कॉलेजों में इस बार ऑनलाइन होंगे प्रवेश

कॉलेज आयुक्तालय ने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
नए कॉलेजों में इस बार ऑनलाइन होंगे प्रवेश

नए कॉलेजों में इस बार ऑनलाइन होंगे प्रवेश

जयपुर. प्रदेश में इस बार नए खुले 38 कॉलेजों में इस बार ऑनलाइन एडमिशन होंगे। इसके लिए संबंधित मास्टर्स की एंट्री ऑनलाइन प्रवेश मॉड्यूल में करनी होगी। कॉलेज आयुक्तालय ने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इनके अनुसार इन कॉलेजों में स्नातक पार्ट द्वितीय वर्ष के प्रवेश नवीनीकरण के लिए फस्र्ट ईयर का डेटा निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश मॉड्यूल में यूजर मैनुअल के अनुसार भरना होगा। साथ ही पूर्व में चल रहे कॉलेजों को भी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर प्रवेश देने के लिए कहा है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एलएलबी फस्र्ट, सेकंड, थर्ड, एलएलएम प्रीवियस, फाइनल और पीजी डिप्लोमा लेबर लॉ, टेक्सेशन, क्रिमिनोलॉजी तथा एन्वायर्नमेंटल लॉ के नियमित, पूर्व एवं बकाया प्रश्नपत्र के विद्यार्थियों के लिए आवेदन तिथि 5 जून तक बढ़ा दी है। साथ ही पूर्व में संबद्ध रहे सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर एवं धौलपुर जिलों के सभी विधि कॉलेजों के छात्रों को एलएलबी फस्र्ट, सेकंड और थर्ड के ड्यू पेपर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी ५ जून तक बढ़ाया है। महाविद्यालयों को दस्तावेज 8 जून तक जमा कराने के लिए कहा गया है। विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के तहत दोगुना शुल्क देना होगा।