
Omicron Variant: नए वेरिएंट को लेकर यूपी के कानपुर सहित 5 प्रमुख शहरों में निगरानी, इन देशों से लौटने वालों पर पैनी नजर
New Corona Omicron Variant: जयपुर। ओमीक्रोन वैरियंट पर राहत देने वाली खबर आ गई है। तब जबकि, दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पूरी दुनिया दहशत में है। ऐसे में ओमीक्रोन को लेकर सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी सामने आई हैं और उन्होंने ओमीक्रोन से ग्रसित मरीजों की हालत को बयां किया है। ओमीक्रोन को लेकर सबसे पहले अगाह करने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने रविवार को कहा कि नए वेरिएंट से प्रभावित से उसके दर्जनों मरीजों में केवल हल्के लक्षण दिखाई दिए और अस्पताल में भर्ती किए बिना पूरी तरह से ठीक हो गए थे।
साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्जी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पिछले 10 दिनों में लगभग 30 मरीजों को देखा है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, मगर उन सभी में कुछ अपरिचित यानी अलग तरह के लक्षण दिखे थे। उन्होंने कहा कि युवा मरीजों के लिए यह असामान्य था।
डॉक्टर ने आगे बताया कि ज्यादातरर रोगियों की उम्र 40 साल से कम थी और उनमें से आधे से कम लोगों को ही वैक्सीन लग चुकी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें हल्की मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी भी थी। केवल कुछ का तापमान थोड़ा अधिक था। ये बहुत ही हल्के लक्षण थे, जो कि उन वेरिएंटेस से काफी अलग थे, जिनके संक्रमण से शरीर में अधिक गंभीर लक्षण नजर आते हैं।
बता दें, एंजेलिक कोएत्जी ने ही सबसे पहले 18 नवबंर को स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी और इसके बारे में बताया था कि इन रोगियों में जो लक्षण मिल रहे हैं, वह डेल्टा से मेल नहीं खाते। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने तब तक पहले ही नए वेरिएंट को जान लिया था, जिसे तब B.1.1.529 के नाम से जाना जाता था, जिसका ऐलान उन्होंने 25 नवंबर को किया था।
डॉक्टर एजेंलिक कोएत्जी ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओमीक्रोन को मल्टिपल म्यूटेशन के साथ ‘बेहद खतरनाक वायरस वेरिएंट’ बता दिया गया, जबकि इसकी भयावहता या फिर संक्रामकता को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि आगे कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी, मगर यूरोप में पहले से बहुत से लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, उनमें हल्के लक्षण हैं।
जैसे ही इस नए वेरिएंट की भनक दुनिया को लगी, चारों ओर अफरातफरी मच गई। दक्षिण अफ्रीकी देशों पर दुनियाभर में ट्रैवल बैन लगा दिए गए। ओमीक्रोन को रोकने के लिए यूरोप से लेकर तमाम देश उपाय में जुट गए। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘चिंताजनक’ वेरिएंट करार दिया था। फिलहाल वैज्ञानिक अब भी इस वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
Published on:
29 Nov 2021 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
