
नेचर्स कोर्ड एग्जीबिशन में दिखे कैनवास पर नए आयाम
जयपुर। कैनवास पर प्रकृति के रंगों को समेटे कॉफी पेंटिंग्स की महक आर्ट गैलरी में कला प्रेमियों को बरबस ही अपने और खींची जा रही थी। पेंटिंग्स में आर्टिस्ट ने मनोभाव को कूंची से उकेर कर अभिव्यक्ति का संजीदा चित्रण किया। अवसर रहा जवाहर कला केंद्र की सुकृति आर्ट गैलरी में गुरुवार से शुरू हुई चार दिवसीय 'नेचर्स कोर्ड' एग्जीबिशन का। एग्जीबिशन में कैनवास पर काॅफी पेंटिंग करने वाली भारत की पहली कंटेंपरेरी पेंटिंग आर्टिस्ट निधि भारती ने 100 रिच कलेक्शन में से 40 बेहतरीन पेंटिंग्स को एक्जीबिट किया। एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर मेजर जनरल एससी पारीक ने किया। कॉफी पेंटिंग्स से कलाकार ने अपने जीवन के अनुभव, भावना और प्यार को नेचर से कनेक्ट करते हुए कैनवास पर खूबसूरत चित्रण किया। यहां सदाबहार अभिनेता देवानंद की कॉफी से बनी पहली पेंटिंग भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा कन्वर्सेशन ऑफ लव, म्हारो राजस्थान, फोर्ट, आसन आॅफ जाॅय, मदर नेचर, वॉटरफॉल, ईगल, विलेज, फॉरेस्ट, जापानीज वुड, लैवेंडर फाॅल और एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग्स शोकेस की गई।
निधि भारती ने बताया कि नेचर हमारी मां का रूप है, जो हमें खुशी और प्यार देता है। मदर नेचर पेंटिंग में मैंने मां के मातृत्व भाव को ही उकेरा है। जिस प्रकार हमारी मां बच्चों को अपने आंचल में रखती है, इस तरह प्रकृति रूपी मां भी हमें अपने भीतर समेटे हुए हैं। पेंटिंग में सजी हुई मां, पहाड़, नदियां, झरनों और बतख का बखूबी चित्रण किया गया है। इसके अलावा आर्टिस्ट ने अरेबीका काॅफी के भिन्न-भिन्न रोस्ट का उपयोग करते हुए जापानीज वुड पेंटिंग बनाई है। इसमें जापान के कल्चर को दिखाने की कोशिश की है। इसमें वहां के गांव, लैंडस्केप, नदी और शांत वातावरण का मनमोहक दृश्य दिखाई दे रहा है।
Updated on:
22 Feb 2024 10:16 pm
Published on:
22 Feb 2024 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
