देश में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी गई है। रिलायंस जियो Reliance Jioऔर एयरटेल Airtel ने 8 शहरों में यूजर्स को यह सुविधा देनी शुरू कर दी है। सवाल है कि यूजर्स Users को कैसे 5जी का फायदा मिलेगा, कैसे मोबाइल Mobile में नेटवर्क Network चेक करें...जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब-
देश में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी गई है। रिलायंस जियो Reliance Jioऔर एयरटेल Airtel ने 8 शहरों में यूजर्स को यह सुविधा देनी शुरू कर दी है। सवाल है कि यूजर्स Users को कैसे 5जी का फायदा मिलेगा, कैसे मोबाइल Mobile में नेटवर्क Network चेक करें...जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब-
कितनी स्पीड मिलेगी
कंपनियों का कहना है, 4जी स्पीड की तुलना में 5जी यूजर्स को 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही शानदार वॉयस और सुपर-फास्ट कॉल कनेक्शन का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा 5जी सेवाओं में 4जी की तुलना में अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड 20 से 30 गुना ज्यादा होगी।
देश के जिन शहरों में ग्राहकों को 5जी नेटवर्क मिल रहा है वहां के यूजर्स को 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ डाटा मिलेगा। देश की दोनों ही बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां 2023 तक पूरे देश में 5जी सेवा का विस्तार करेंगी, हालांकि 5जी सेवाएं चुनिंदा मोबाइल हैंडसेट और चुनिंदा लोकेशन पर ही मिलेगी।
कैसे करें एक्टिवेट
पुराने फोन का क्या?
सवाल उठता है कि क्या दो साल पहले लिए गए 5जी फोन पर नया नेटवर्क चलेगा? अगर आपने 5जी फोन पहले लिया था तो ओटीजी अपडेट करें। इसके बाद 5जी का विकल्प नजर आएगा, अगर ओटीजी अपडेट के बाद भी 5जी नेटवर्क का निशान नहीं दिख रहा है तो 5जी सपोर्ट नहीं मिलेगा।
5जी के लिए सिम बदलनी पड़ेगी?
विशेषज्ञों का कहना है, दोनों नेटवर्क कंपनियों का कहना है कि वर्तमान में जिन यूजर्स के पास 5जी स्मार्टफोंस है, वो अपने मौजदा डेटा प्लान पर ही हाईस्पीड 5जी प्लस सर्विस पा सकते हैं। देश के जिन 8 शहरों में 5जी सर्विस शुरू की गई है वहां के यूजर्स को सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है। यूजर्स के 4जी सिम को पर ही यही सुविधा मिलेगी।