
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और केंद्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद राज्य की गहलोत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सख्ती बरतने के संकेत दिए थे। वहीं अब बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जल्द जारी हो सकती है।
नई गाइडलाइन को लेकर सरकार में भी उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग को भी नई गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। चर्चा है कि 30 दिसंबर या 31 दिसंबर को सरकार की नई गाइडलाइन सामने आ सकती हैं, जिसमें कई तरह की सख्ती और पाबंदियां देखने को भी मिलेगी। हालांकि सरकार की नई गाईइड लाइन से नए साल के जश्न में भंग पड़ सकता है। सरकार के साथ-साथ मंत्री भी नए साल के जश्न में कोविड प्रोटोकॉल की पालना की अपील कर रहे हैं।
7 बजे तक हो सकता है बाजारों का समय
विश्वस्त सूत्रों की माने तो नई गाइड लाइन में बाजारों में भीड़भाड़ कम करने को लेकर राज्य सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है, बाजारों का समय रात 10 बजे से घटाकर शाम 7 बजे तक किया जा सकता है। साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की भी कड़ाई से पालना कराई जाएगी। दुकानदारों और व्यापारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिए जाएंगे। गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। दुकानदारों को अपनी दुकानें के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए फिर से गोले चिन्हित कराने होंगे।
इन स्थानों पर भी छूट का दायरा कम होगा
सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन में छूट का दायरा भी कम करने की बात कही जा रही है, कई तरह की सख्ती और पाबंदियां नई गाइड लाइन में देखने को मिल सकती है। धार्मिक, सार्वजनिक, पर्यटन स्थलों पर भी छूट का दायरा कम किया सकता है। सार्वजनिक स्थलों व पर्यटन स्थलों मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नए निर्देश जारी होंगे।
मास्क को लेकर चलेगा अभियान
बताया जा रहा है कि नई गाइड लाइन में मास्क पहनने को अनिवार्य करने के लिए फिर से अभियान शुरू किया जाएगा बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के लाभ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ चालान भी किए जाएंगे। मास्क अभियान का जिम्मा ट्रैफिक पुलिस को दिया जा सकता है।
नाइट कर्फ्यू की भी घोषणा
सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू की भी घोषणा हो सकती है। रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू प्रदेश को फिर से लागू किया सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान इसके संकेत दिए थे।
वैक्सीनेशन पर रहेगा जोर
इधर ओमिक्रोन वायरस को देखते हुए सरकार का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर है। प्रदेश में 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले लोगों को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जताई थी और साथ ही निर्देश भी दिया था कि वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया सकता है।
और यह भी पढ़ेः- https://www.patrika.com/jaipur-news/gehlot-government-on-alert-mode-on-omicron-virus-7237942/
Updated on:
26 Dec 2021 02:44 pm
Published on:
25 Dec 2021 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
