
New India Assurance Co. Ltd Recruitment
New India Assurance Co. Ltd Recruitment : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने रिस्क इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, लीगल, अकाउंट्स, हेल्थ, आईटी विशेषज्ञ और जनरलिस्ट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिएि कुल 450 पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त तक newindia.co.in पर लॉगिन कर आवेदन सकते हैं। इन पदों के लिए राजस्थान राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों में से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी और एससी अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 184, 45, 121, 33 और 67 पद हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी कुल पदों में से 24 पद आरक्षित हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करेंगे, उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इन पदों के लिए राजस्थान राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सीए से लेकर संबंधित स्ट्रीम में स्थानक/पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्रियां हासिल कर रखी हो और रिजल्ट 1 अगस्त, 2023 तक या उससे जारी किया गया हो।
आयु सीमा
1 अगस्त, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21, जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अगस्त, 1993 से पहले और 1 अगस्त, 2002 (दोनों तिथियां शामिल) के बाद नहीं हुआ हो। एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और कंपनी के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को 850 रुपए भरने होंगे।
Published on:
10 Aug 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
