28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMO की नई टीम, दो वरिष्ठ RPS तैनात

पुराने दो अधिकारियों को हटाया, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एक उप अधीक्षक सीएम विजिलेंस में तैनात

less than 1 minute read
Google source verification
CMO  की नई टीम, दो वरिष्ठ RPS तैनात

CMO की नई टीम, दो वरिष्ठ RPS तैनात

जयपुर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय की विजिलेंस टीम में नए अधिकारी तैनात किए हैं। विजिलेंस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा और उप अधीक्षक दीपक गर्ग को लगाया है। दिनेश शर्मा अभी जयपुर शहर में एडिशनल डीसीपी उत्तर के पद पर तैनात थे। वहीं दीपक गर्ग जयपुर रेंज कार्यालय में लीव रिजर्व के पद पर थे। सीएमओ की टीम में पहले तैनात आरपीएस धनपत राज व रजनीश कुमार शुक्ला को अभी गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में उपस्थिति देने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम सिक्योरिटी और विजिलेंस में आईजी गौरव श्रीवास्तव की पोस्टिंग की गई थी। वहां पहले से तैनात एसपी शंकर दत्त शर्मा गौरव श्रीवास्तव की तैनाती के समय से अवकाश पर हैं। आईपीएस अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अभी तबादला सूची नहीं आई है। ऐसे में शंकर दत्त शर्मा को अभी नए पद पर पोस्टिंग नहीं मिली है। इनके साथ जिलों में तैनात अधिकारियों को भी तबादला सूची का इंतजार है।