
CMO की नई टीम, दो वरिष्ठ RPS तैनात
जयपुर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय की विजिलेंस टीम में नए अधिकारी तैनात किए हैं। विजिलेंस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा और उप अधीक्षक दीपक गर्ग को लगाया है। दिनेश शर्मा अभी जयपुर शहर में एडिशनल डीसीपी उत्तर के पद पर तैनात थे। वहीं दीपक गर्ग जयपुर रेंज कार्यालय में लीव रिजर्व के पद पर थे। सीएमओ की टीम में पहले तैनात आरपीएस धनपत राज व रजनीश कुमार शुक्ला को अभी गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में उपस्थिति देने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम सिक्योरिटी और विजिलेंस में आईजी गौरव श्रीवास्तव की पोस्टिंग की गई थी। वहां पहले से तैनात एसपी शंकर दत्त शर्मा गौरव श्रीवास्तव की तैनाती के समय से अवकाश पर हैं। आईपीएस अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अभी तबादला सूची नहीं आई है। ऐसे में शंकर दत्त शर्मा को अभी नए पद पर पोस्टिंग नहीं मिली है। इनके साथ जिलों में तैनात अधिकारियों को भी तबादला सूची का इंतजार है।
Published on:
09 Feb 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
