2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइटैनिक हादसे के 110 साल बाद मलबे की नई तस्वीरें जारी

यादें फिर ताजा : 1912 में टाइटैनिक डूबने के बाद सामने आया अपनी तरह का पहला वीडियो जहाज की दशा में बदलाव को ट्रैक करने का अभियान अब भी जारी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Sep 03, 2022

टाइटैनिक हादसे के 110 साल बाद मलबे की नई तस्वीरें जारी

टाइटैनिक हादसे के 110 साल बाद मलबे की नई तस्वीरें जारी

लंदन. टाइटैनिक जहाज हादसे के करीब 110 साल बाद इसके मलबे की नई तस्वीरें सामने आई हैं। टाइटैनिक के हाई रेजोल्यूशन वाले नए फुटेज में डूबे हुए जहाज के हिस्सों की स्पष्ट तस्वीरें नजर आ रही हैं। डेली स्टार के मुताबिक 1912 में टाइटैनिक डूबने के बाद यह अपनी तरह का पहला वीडियो है।
वीडियो में जहाज की 200 पाउंड की एंकर चेन, विशाल पोर्टसाइड एंकर और एक सिंगल-एंडेड बॉयलर दिखाया गया है, जो जहाज के दो हिस्सों में टूटने और डूबने के बाद समुद्र तल पर गिर गया था। यह इतिहास की सबसे घातक समुद्री आपदाओं में से एक है। इस पर हॉलीवुड बेहद कामयाब फिल्म 'टाइटैनिक' (1997) बना चुका है। वीडियो डाइविंग टूरिस्ट कंपनी ओशनगेट एक्सपेडिशंस ने कैप्चर किया। इसे यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। टाइटैनिक विशेषज्ञ और गोताखोर रॉय गोल्डन ने कहा, मैं दशकों से टाइटैनिक के मलबे का अध्ययन कर रहा हूं और कई बार गोते लगा चुका हूं। मुझे याद नहीं आता कि इस स्तर का विवरण पहले कभी दिखा है।

नए फुटेज के लिए फिर लौटेंगे मलबे में
ओशनगेट एक्सपेडिशंस कंपनी ने इस साल मई में उत्तरी अटलांटिक में आठ दिवसीय मिशन के दौरान यह वीडियो कैप्चर किया था। ओशनगेट अब समय के साथ जहाज की दशा में बदलाव को ट्रैक करने के लिए सालाना आधार पर मलबे में लौटने की योजना बना रही है। ओशनगेट एक्सपेडिशंस के अध्यक्ष स्टॉकटन रश ने बताया, हम 2023 में नए फुटेज कैप्चर करने वाले हैं।

हिमखंड से टकराकर डूबा था
विशेषज्ञों का कहना है कि हाई रेजोल्यूशन वाले फुटेज का अद्भुत विवरण वैज्ञानिकों और समुद्री पुरातत्त्वविदों की टीम को टाइटैनिक के क्षय को अधिक सटीक ढंग से समझने में मदद करेगा। टाइटैनिक जहाज इंग्लैंड से न्यूयॉर्क की पहली यात्रा के दौरान एक हिमखंड से टकराकर डूब गया था। इसमें सवार करीब 1,500 लोग मारे गए थे।