23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आ गया नया अपडेट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 17 अक्टूबर को होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Oct 13, 2022

onia_gandhi_rahul_gandhi_rajasthan_congress_crisis.jpg

File Photo

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 17 अक्टूबर को होगा। इसके लिए चुनाव की तैयारियों जोरों पर है। राजस्थान कांग्रेस में भी मतदान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मतदान प्रक्रिया में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे।

इधर, मतदान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमावत और एपीआरओ अमित कुमार गुरुवार रात को जयपुर आएंगे। वे अगले दिन पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे और मतदान स्थल का जायजा लेंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर को मतदान दल जयपुर पहुंचेगा। मतदान के लिए अलग—अलग मतदान कक्ष बनाए जाएंगे ताकि भीड़ ना हो और सभी पीसीसी सदस्य जल्द वोट दे सके। मतदान प्रक्रिया 17 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगी। मतदान के ठीक बाद मतपेटियों को सील किया जाएगा और यह दल मतपेटियां लेकर दिल्ली जाएगा।

बैलेट पेपर से चुनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा। वहीं, मतदान से पहले पीसीसी सदस्यों को मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। ताकि वोट खारिज ना हो। मतदान के बाद 19 अक्टूबर को सुबह नई दिल्ली में मतगणना होगी। जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का परिणाम जारी होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है।